सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा का बुधवार को राजकोट मे हुई टेसटीकुलर सर्जरी(शल्य चिकित्सा) के कारण मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू हो रही आगामी पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में खेलना संदिग्ध है। तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए मंगलवार को बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के बाद दर्द महसूस किया और उनका स्कैन किया गया । तिलक वर्मा के अगले कुल दिनों में बेंगलुरू में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) को रिपोर्ट करने की उम्मीद है। तिलक वर्मा कितने दिन रिहैब कर मैदान पर लौटेंगे, इसका आकलन किया जाएगा। तिलक के पूरी तरह स्वस्थ होने में तीन हफ्ते तक लग सकते हं।
तिलक वर्मा की चोट और इससे उबरने के वक्त को देखते हुए यह कहना भी मुश्किल है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद अमेरिका के खिलाफ भारत के लिए 7 फरवरी को उसके आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में भी खेल पाएंगे या नहीं।भारत को टी 20 विश्व कप में दूसरा मैच नामिबिया के खिलाञ 12 फरवरी, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मच 15 फरवरी को और चौथा व आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद तिलक वर्मा ने वन डे विजय हजार ट्रॉफी मैच मे हैदराबाद की कप्तानी कर चंडीगढ़ के खिलाफ तीन जनवरी को 109 और मंगलवार को बंगाल के खिलाफ मैच में 34 रन बनाए थे। तिलक वर्मा बीते छह महीनों में भारत की टी 20 टीम के अहम सदस्य रहे हैं और उसके लिए सितंबर में एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में टी 20 मैचों की सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैचों की सीरीज में खेले।तिलक वर्मा ने बीते बरस 18 पारियों में 567 रन बनाए। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21,23,25, 28 और 31 जनवरी को पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। कोई भी 31 जनवरी तक आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए 31 जनवरी तक आईसीसी की इजाजत के बिना अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।





