भारत के धुरंधर क्रिकेटरों पर 2025 आईपीएल नीलामी में हुई धनवर्षा

India's top cricketers were showered with money in the 2025 IPL auction

  • ऋषभ व श्रेयस ने तोड़ा विदेशी क्रिकेटरों के बड़े दाम पाने का दशकों का सिलसिला
  • 13 बरस के वैभव रघुवंशी आइपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति
  • आखिर वक्त में खरीदे जाने से रहाणे, उमरान मलिक व अर्जुन तेंडुलकर की बची इज्जत

सत्येन्द्र पाल सिंह

भारत के धुरंधर क्रिकेटर ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर , अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर जेद्दा में दुनिया की सबसे महंगी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जेद्दा मे हुई क्रिकेटरों की नीलामी में खूब धनवर्षा हुई। बेहद खतरनाक कार दुर्घटना के बाद उससे उबर कर दूसरी जिंदगी पाने और खुद पर हर हाल में भरोसा कायम रखने वाले ऋषभ पंत को लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली लगा कर 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

पंजाब किंग्स ने लेग स्पिनर युजवेंद्र को 18 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि अर्शदीप सिंह को राइट टू मैच (आरटीएम) का विकल्प इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बरकरार रखा। भारत के ऋषभ, श्रेयस, वेंकटेश , अर्शदीप और युजवेंद्र ने 2025 आईपीएल के पांच सबसे महंगे क्रिकेटर बन दशकों से विदेशी क्रिकेटरों के बड़े दाम पाने के सिलसिले को ही तोड़ दिया। 2025 आईपीएल के लिए इसकी दस फ्रेंचाइिजयों के धनकुबेरों ने कुल 635.19 करोड़ रुपये खर्च कर 182 क्रिकेटरों को नीलामी में खरीदा। ऋषभ, श्रेयस के साथ केएल राहुल ने नाराज होकर अपनी अपनी फ्रेंचाइजी छोड़ी थी। ऋषभ पंत लगातार आईपीएल के लगातार आठ संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए लखनउ सुपर जायंटस पहुंच गए। श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन केकेआर छोड़ पंजाब किंग्स के हो गए जबकि केएल राहुल (14 करोड़ रुपये) लखनउ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गए। अब ऋषभ , श्रेयस और केएल राहुल के तीनों के ही अपनी अपनी नई फ्रेंचाइजी के कप्तानी संभालने की पूरी उम्मीद है। जब ऋषभ पंत ने जब दिल्ली कैपिटल्स छोड़ी तो 2025 आईपीएल की नीलामी से पहले ही उनके लिए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाए जाने की उम्मीद थी। खासतौर पर ऋषभ पंत अब लखनउ सुपर जायंटस को और श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स के आईपीएल खिताब जीतने के अब तक के अधूरे सपने को पूरा कर 2025 में खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। तीसरे सबसे महंगे क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने आरटीएम के जरिए अपनी टीम में बरकरार रखा। 13 बरस , 243 दिन के बिहार के वैभव रघुवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति बने और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा हालांकि सोशल मीडिया पर वैभव की असल उम्र को ले उनके आलोचकों में बहस जारी है। वहीं जैसे तैसे केकेआर ने 2025 आईपीएल में केकेआर ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक (75 लाख रुपये), अजिंक्य रहाणे ( एक करोड़ 50 लाख रुपये), मोइन अली (दो करोड़ रुपये)को, आरसीबी ने और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी( एक करोड़ रुपये) और सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर(30लाख रुपये) को बोली खत्म होने से ठीक पहले मुंबई इंडियंस द्वारा दया दिखाते हुए खरीदे जाने से और उनकी इज्जत बच गई।

दस फ्रेंचाइजी ने 120 भारतीय क्रिकेटरों को 384. 40 करोड़ रुपये में खरीदा
इससे पहले आईपीएल की नीलामी में मात्र दो बार -2011 और 2022 में ही सबसे महंगे तीन क्रिकेटर भारतीय थे। 2011 की आईपीएल में सात सबसे ज्यादा दाम पाने वाले क्रिकेटर भारतीय थे। 2025 की आईपीएल की नीलामी से पहले इसमें ज्यादा महंगे बिके भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह थे, जिन्हें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह तब तक किसी भी क्रिकेटर के लिए नीलामी में दी गई सबसे बड़ी कीमत थी। इस नीलामी से पहले अगले नौ बरस में छह बार विदेशी क्रिकेटर को भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा पैसे मिले। नौ बरस की उस अवधि में मात्र दो बार किसी भारतीय क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में मात्र दो -2019 में जयदेव उनादकट व वरुण चक्रवर्ती को समान रूप से आठ करोड़ 40 लाख और 2022 में इशान किशन को 15 लाख 25 करोड़ -मिले थे। आईपीएल 2025 की नीलामी में दस फ्रेंचाइजी ने 120 भारतीय क्रिकेटरों को 384. 40 करोड़ रुपये में खरीदा। इन 21 क्रिकेटरों को दस करोड़ रुपये या इससे ज्यादा मिले जिनमें 12 भारतीय थे। इसके बाद इंग्लैंड के 12 क्रिकेटरों को 70.25 करोड़ रुपये मिले। फ्रेंचाइजी ने 71 गेंदबाजों को खरीदने पर 284.05 करोड़ और 32 बल्लेबाजों को खरीदने पर 117.05 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अब तक आईपीएल की नीलामी में कुल सबसे ज्यादा 54 करोड़ 15 लाख रुपये कमाने वाले क्रिकेटर है वहीं मिचेल स्टार्क 2025 की नीलामी में मात्र 11 करोड़ 75 लाख मिले लेकिन कुल 50 करोड़ 90 लाख रुपये कमा अब कमिंस के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी हैं। 2024 आईपीएल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने सबसे महंगा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनके साथी पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद, 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

मुंबई और चेन्ने ने समझदारी से लगाई बोली, लखनउ व दिल्ली ने चुनी मजबूत टीम
अब तक हुए आईपीएल के 17 संस्करणों की सबसे कामयाब पांच पांच बार खिताब जीतने वाली चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस ने अपने अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखने के बाद बहुत समझदारी से नीलामी में बोली लगाई। मुंबई ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारत के सीम गेंदबाज दीपक चाहर को और शीर्ष क्र्म में विल जैक को जोड़ा। वहीं सीएसके ने अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव कर रविचंद्रन को लंबे समय बाद टीम में शामिल करने के साथ राहुल त्रिपाठी , दीपक हुड्डा व खलील अहमद को टीम में लिया।गुजरात टाइटंस ने नीलामी में बहुत समझदारी से खरीदारी के इंग्लैंड के जोस बटलर को शामिल करने के साथ दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाड़ा, जेराल्ड कोइत्जी और मोहम्मद सिराज को खरीद अपनी गेंदबाजी मजबूत की। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, लखनउ सुपर जायंटस, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अपनी टीम को फिर से बनाने की कोशिश में अपने अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा। लखनउ सुपर जायंटस ने ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने के साथ वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, भारत के शाहबाज अहमद और लेग स्पिनर के रूप मे मजबूत टीम चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार, मोहित शर्मा को शामिल कर अपनी तेज गेंदबाजी और केएल राहुल को जोड़ अपनी बल्लेबाजी मजबूत की। आरसीबी ने भारत के भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांडया, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के साथ श्रीलंका के स्लिंजिंग एक्शन वाले तुषारा को शामिल कर शुरू और आखिर के मुश्किल ओवर के लिहाज से अपनी गेंदबाजी मजबत की जबकि उसकी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड पर निर्भर करेगी। पंजाब किंग्स के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे बड़ी थैली थी और उसने दूसरे सबसे महंगे भारत के श्रेयस अय्यर के साथ युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह पर बड़ी राशि लुटाने के साथ ऑस्ट्रेलिया के मरकस स्टोइनस, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्गुसन और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को खरीद एक मजबूत टीम बनाई। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल, सजू समसन , रेयन पराग , हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन करने के साथ राजस्थान रॉयल्स पर बहुत पैसे बाकी नहीं थे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्ष्णा को नीलामी में खरीद चीफ कोच राहु़ल द्रविड़ के मार्गदर्शन मश मजबूत टीम बनाइर्। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटल,जयदेव उनादकट के साथ राहुल चाहर जैसे भारतीय ही भरोसा किया।

लखनउ के मालिक संजीव गोयनका की नजर में ऋषभ हैं मैच विनर
लगातार नौ बरस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत को बीते महीने उनकी फ्रेंचाइजी ने कहा कि वह उन्हें अपने सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले क्रिकेटर के रूप में बरकरार रखेगी लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा देगी और यही उन्हें नागवार गुजरा । इसी से ऋषभ पंत उन्हें नीलामी में जाकर आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा क्रिकेटर बन बताया कि दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला गलत था। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ’हमने भले ही ऋषभ पंत को नीलामी में सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये की बोली लगातार खरीदा क्योंकि हमारा एकमात्र लक्ष्य वही थे। हमने अपनी नीलामी में अपनी रणनीति ही ऋषभ को टीम में शामिल करने के मुताबिक बनाई। ऋषभ जांचे परखे मैच विनर हैं और उनकी सोच सकारात्मक तो ही उनके जीवट का भी जवाब नहीं है। ऋषभ योद्धा है और वह मैदान पर क्या कर सकते हैं हर कोई जानता है। ऋषभ को एलएसजी में शामिल करने का फैसला हम सभी मेरा, मेंटोर जहीर खान,चीफ कोच जस्टिन लेंगर मेरे बेटे शाशवत का सामूहिक फैसला था।‘ वहीं एलएसजी के मेंटोर जहीर भी ऋषभ पंत की नेतृत्व क्षमता और टीम के साथियों में सकारात्मक भरने और चीफ कोच लेंगर और टीम को उबारने की क्षमता के कायल हैं।

अर्शदीप व भुवी सरीखे भारतीय तेज गेंदबाजों को मिले अच्छे दाम
पिछले सीजन तक सनराइजर्स के लिए खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज पंजाब के अर्शदीप सिंह के लिए सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स , गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी ने शुरू में दस करोड़ रुपये और सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़ाकर 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फिर इसे बढ़ा कर 18 करोड़ रुपये कर दिया लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) का इस्तेमाल का 18 करोड़ रुपये भी अपनी टीम में फिर शामिल किया। पंजाब किंग्स को पूरे नए सिरे से नई टीम बनानी थी और इसीलिए उसके नए चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ने बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला। भारतीय तेज गेंदबाजों को 2025 आईपीएल की नीलामी में अच्छे दाम मिले। आरसीबी ने उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर कुमार आईपीएल की नीलामी के दूसरे दिन दस करोड़ 75 लाख रुपये में सबसे महंगा खरीदा। हैदराबाद के लिए पिछले सीजन तक खेले तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी ठीक इतने ही पैसों में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर ने आईपीएल में 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं अर 61 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेषठ प्रदर्शन रहा है। एक दशक तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवी ने अपनी टीम को 2024 आईपीएल ने फाइनल में पहुंचाया था लेकिन टीम ने इस सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया था।

भुवनेश्वर कुमार शुरू के पॉवरप्ले और आखिरी के मारधाड़ वाले ओवरों के लिए सबसे भरोसेमंद और चतुर स्विंग गेंदबाज माने जाते हैं। पिछले सीजन तक चेन्नै सुपर किंग्स के खेलने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने सवा नौ करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के जरिए आठ करोड़ रुपये में बरकरार रखा। वहीं पिछले सीजन तक आरसीबी के खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप को लखनउ सुपर जायंटस ने आठ करोड़ रूपये में खरीदा। बीते सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ढीले प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज रसिक डार को आरसीबी ने छह करोड़ रुपये, हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज को सीएसके ने तीन करोड़ 40 लाख रुपये में, मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में बरकरार रखा, पिछले सीजन तक आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज व्यस्क विजयकुमार (एक करोड़ 80 लाख) को पंजाब किंग्स ने और वैभव अरोड़ा (एक करोड़ 80 लाख) ने बरकरार रखा। वही पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले तेज गेंदबाज आकाश मढ़वाल ( एक करोड़ 20 लाख रुपये) में राजस्थान रॉयल्स ने तथा जयदेव उनादकट (एक करोड़ रुपये) को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

धीर, वढेरा व अंगकृष जैसे अनकैप्ड भारतीयों की चांदी
वहीं पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज नमन धीर, नेहाल वढेरा , आशुतोष शर्मा व अंगकृष रघुवंशी जैसे अब अनकैप्ड यानी भारत के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20 करोड़ था लेकिन आईपीएल 2025 की बोली में इन सभी की लॉटरी लग गई।, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले नमन धीर को उनके बेस प्राइस से 25 गुणा ज्यादा कीमत पर सवा पांच करोड़ रुपये में फिर, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए कुछ विस्फोटक पारियां खेलने वाले नेहाल वढेरा को उनके गृह राज्य पंजाब की पंजाब किंग्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपये में, पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कई तेज पारियां खेलने वाले आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने तीन करोड़ 80 लाख रुपये में, अंगकृष रघुवंशी को मौजूदा चैंपियन केकेआर ने तीन करोड़ रुपये में फिर खरीदा।

अश्विन व बोल्ट की हुई घरवापसी
भारत के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल से सीएसके लिए खेलना शुरू करने बाद पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद वापस सीएसके में लौट आए और उन्हें नौ करोड़ 75 लाख में खरीदा। रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट कई सीजन के बाद वापस मुंबई इंडियंस में लौट आए और उन्हें मुंबई इंडियंस ने साढ़े़ 12 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में आरसीबी के खेलने और नाकाम रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ( चार करोड़ 20 लाख रुपये) पंजाब किंग्स ने फिर अपनी टीम में जोड़ा जबकि वह 2014 की उस पंजाब टीम में थे जो फाइनल में पहुंची थी। वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (साढ़े 12 करोड़ रुपये) को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 आईपीएल के लिए फिर अपनी टीम में शामिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (साढ़े 12 करोड़ रुपये) को आरसीबी ने खरीद कर अपनी गेदबाजी मजबूत की।

नाम के मुताबिक क्रिकेट में अब वैभव की ओर रघुवंशी
वहीं बिहार के बरस, 243 दिन के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव रघुवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति क्रिकेटर बन गए। अपने नाम के मुताबिक क्रिकेट में अब वैभव की ओर बढ़ गए हैं रघुवंशी। वैभव का बेसप्राइस 30 लाख रुपये था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा। वैभव से पहले सबसे कम उम्र 16 बरस 54 दिन की उम्र में पहले सबसे कम उम्र में 2019 की आईपीएल की नीलामी में प्रयास दे बर्मन को आरसीबी ने एक करोड़ 50 लाख में खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। वैभव रघुवंशी मात्र 13 बरस, 188 दिन की उम्र में इस साल सितंबर में इंडिया अंडर 19 की ओर से ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ चेन्नै में पहले यूथ टेस्ट में मात्र 62 गेंद खेल कर चार छक्कों और 14 चौकों की बदौलत 104 रन बना 170 बरस के क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए थे। वैभव ने यूथ टेस्ट में मात्र 58 गेंदों में शतक जड़ सबसे कम उम्र में यह कारनामा वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। समस्तीपुर के वैभव ने मुंबई के खिलाफ मात्र 12 बरस 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ अपने रणजी करियर का आगाज किया। अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक विडियो जारी कर कहा, ’वैभव रघुवंशी हमारे राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स में आए और इसमें उन्होंने बेहद प्रभावित किया।‘

वॉर्नर, विलियमसन, बैरिस्टो, शार्दूल व पृथ्वी को नहीं मिला खरीदार
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थे लेकिन उनका नाम पहले रविवार और फिर सोमवार को बोली में आया लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। वॉर्नर के साथ 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने और फिर गुजरात टाइटंस से जुड़ने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और सनराइजर्स में उनके जोड़ीदार रहे इंग्लैंड के जॉनी बैरिस्टो व बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ भारत के ऑलराउंडर पिछले सीजन में सीएसके के लिए खेलने वाले शार्दूल ठाकुर तथा दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले भारत के पृथ्वी शॉ को खरीदार नहीं मिला। वॉर्नर (6565),आईपीएल के इतिहासत में भारत के तीन दिग्गजों -विराट कोहली (8004), शिखर धवन (6769) और रोहित शर्मा (6628) के बाद रन बनाने में चौथे नंबर पर हैं। वॉर्नर के नाम विराट कोहली के साथ एक आईपीएल में रिकॉर्ड सात बार 500 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वॉर्नर की तरह भारत के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जबकि दोनों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। शार्दूल भारत के लिए 2023 से किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था लेकिन पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल जूझने पर इस बार उन्हें भी किसी टीम में नहीं खरीदा। पिछले तीन सीजन से पंजाब किंग्स से खेलने वाले इंग्लैंड के जॉनी बैरिस्टो और पिछले सीजन में सीएसके द्वारा 14 करोड़ में खरीदे गए न्यूजीलैंड के डैरल मिचेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था अैर इन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।