
दीपक कुमार त्यागी
- “ट्रेसबॉन ग्लोबल केवल एक चॉकलेट ब्रांड नहीं, बल्कि भारत-रूस के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी का प्रतीक है।” – अमरदीप सिंह
- “हमें उम्मीद है कि हम भारतीय बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और जल्द ही चॉकलेट्स प्रोडक्ट के मार्केट में देश में स्थापित होंगे।” – यज्ञदत्त त्यागी
मेरठ : दुनिया भर के प्रीमियम चॉकलेट्स बाजार में विशेष स्थान रखने वाली रूसी कंपनी की भारतीय साझीदार “ट्रेसबॉन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड” का 11 अक्टूबर 2025 को मेरठ के मार्स रिजोर्ट में एक कार्यक्रम में भव्य शुभारंभ हुआ, यह कंपनी दीपावली के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध रूसी ब्रांड की प्रीमियम चॉकलेट्स के स्वाद से भारतीयों को रूबरू करवाने का काम करेगी। यह कंपनी भारतीय बाजार में प्रसिद्ध प्रीमियम रूसी चॉकलेट्स को लेकर आई है, कंपनी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को विश्व-स्तरीय गुणवत्ता और स्वाद से परिचित कराना है।
कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप सिंह तथा निदेशक यज्ञदत्त त्यागी के साथ-साथ रूस से आई हुई कंपनी की शीर्ष प्रबंधन टीम में इरीना पिंगोरीना – निदेशक, सीआईएस रीजन, वीरा सिरोवा – महाप्रबंधक और एलेक्ज़ान्द्रा रोमानोवा – प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रसिद्ध प्रीमियम रूसी चॉकलेट्स के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में देशभर से आए वितरकों, सुपर स्टॉकिस्टों और विशिष्ट अतिथियों ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने का काम किया।
इस अवसर पर रूसी चॉकलेट्स कंपनी के रूसी व उनके भारतीय साझीदार के प्रतिनिधियों के द्वारा कंपनी के प्रीमियम रूसी चॉकलेट्स प्रोडक्ट की खूबियों से उपस्थित लोगों व वितरकों को विस्तार से अवगत करवाया गया। साथ ही उत्कृष्ट वितरकों को सम्मानित किया गया तथा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने मार्केट विस्तार की आगामी रूपरेखा प्रस्तुत की।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप सिंह ने कहा कि “ट्रेसबॉन ग्लोबल केवल एक चॉकलेट ब्रांड नहीं, बल्कि भारत-रूस के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी का प्रतीक है।”
निदेशक यज्ञदत्त त्यागी ने बताया कि “हमारी कंपनी ट्रेसबॉन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड भारतवासियों को विश्व स्तरीय उच्च गुणवत्ता पूर्ण प्रिमियम चॉकलेट्स प्रोडक्ट के स्वाद से रूबरू करवायेगी, हमें उम्मीद है कि हम भारतीय बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और जल्द ही चॉकलेट्स प्रोडक्ट के मार्केट में देश में स्थापित होंगे।”
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप सिंह ने यह भी बताया कि रूसी कंपनी शीघ्र ही नोएडा में अपनी विश्व स्तरीय अत्याधुनिक उत्पादन इकाई (फ़ैक्ट्री) स्थापित करने जा रही है, जिससे भारत में रोजगार और स्थानीय विनिर्माण को एक नया आयाम व प्रोत्साहन मिलेगा।
कार्यक्रम में रूसी प्रतिनिधियों, भारतीय प्रबंधन दल और मीडिया प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कंपनी शीघ्र ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है। इस अवसर पर प्रवेश त्यागी, अमित त्यागी, एडवोकेट दीपक कुमार त्यागी, रविन्द्र त्यागी, नितिन त्यागी, विकास त्यागी माछरा, अमित त्यागी, विपिन शर्मा, सुबोध आदि उपस्थित रहे।