भारत के वरुण चक्रवर्ती बने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग मे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

India's Varun Chakravarthy becomes world's No. 1 bowler in ICC T20 bowling rankings

अभिषेक ने टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति की ओर मजबूत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कलाई के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती यूएई में खेले जा रहे टी 20 एशिया कप के शुरू के दो मैचों में यूएई के खिलाफ दो ओवर में चार रन देकर एक और पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट किफायती गेंदबाजी कर आईसीसी पुरुष टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए। 34 बरस के वरुण चक्रवर्ती धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद आईसीसी टी 20 रैंकिंग मे नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज है। वरुण चक्रवर्ती मार्च से दुनिया के नंबर एक टी 20 गेंदबाज रहे न्यूजीलैड के जैकब डफी को पीछे छोड़ कर आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टी 20 गेंदबाज बने।

यूएई में खेले जा रहे टी 20 एशिया कप में कई अन्य खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी अपनी रैंकिंग सुधारी। श्रीलंका के सीम गंदबाज नुवान तुषार छह पायदान उपर चढ़ कर छठे आईसीसी टी 20 रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। कई स्पिनरों ने भी अपनी रैंकिंग सुधारी। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गंदबाज सूफियान मुकीम (चार पायदान चढ़ कर 11 वें स्थान पर), लेग स्पिनर अबरार अहमद(11 पायदान उपर चढ़कर अपनी सर्वश्रेष्ठ टी 20 रैंकिंग मे 16 वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल(एक पायदान उपर चढ़ कर 12 वें) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(16पायदान उपर चढ़ कर 23 वें ),अफगानिस्तान के नूर अहमद (आठ पायदान उपर चढ़ कर 25 वें) तथा भारत के जसप्रीत बुमराह (चार पायदान उपर चढ़ 40 वें स्थान पर ) पहूंच गए।

आईसीसी टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी 20 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 16 गेदो में 30 तथा पाकिस्तान के खिलाफ13 गेंदों 31 रन बना कर 55 रेटिंग अंक जोड़ 884 अंक पहुंचकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूर कर दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 में धमाकेदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट एक पायदान उपर चढ़ कर दूसरे और जोस बटलर तीसरेस्थान पर पहंुच गए। भारत के शुभमन गिल चार पायदान उपर चढ़ कर 39वें स्थान पर पहुंच गए।