भारत को अमेरिका पर आखिरी मैच में भी जीत से एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में तीसरा स्थान

  • भारत की जीत में वंदना के दो तथा सोनिका व संगीता का एक-एक गोल
  • भारत ने आखिरी छह मिनट में तीन गोल दाग अमेरिका को पस्त किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया के आखिरी दो क्वॉर्टर में दागे दो गोल तथा सोनिका और संगीता कुमारी के एक -एक गोल की बदौलत भारत की महिला टीम ने अमेरिका को दूसरे मैच में भी रॉटरडम में बुुधवार देर रात 4-0 से हराकर पहली बार एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में शिरकत करते हुए तीसरा स्थान पाया। भारत ने आखिरी क्वॉर्टर में आखिरी छह मिनट में तीन गोल कर अमेरिका के हौसले पस्त कर यह दमदार जीत दर्ज की । इससे अब भारतीय टीम अगले महीने नीदरलैंड और स्पेन की मेजबानी में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप और बर्मिंघम में होने वाले राष्टï्रमंडल खेलों में विश्वास के साथ अपने अभियान का आगाज करेगी।

शार्मिला देवी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी और नवजोत कौन की मौजूदगी में भारत की महिला हॉकी टीम ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए लेकिन इन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। अमेरिका को पहले क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की गोलरक्षक सविता पूनिया ने बेहतरीन बचाव किए। खासतौर पर फिट होकर भारतीय टीम में लौटी नौजवान स्टाइकर शािर्मला ने हमलों का तांता बांध लेकिन अमेरिका की गोलरक्षक ने बेहद मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी की। दसरे क्वॉर्टर में दोनों ही टीमों ने हमले बोले लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकीँ। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में पूरी तरह गेंद अपने कब्जे रखी और 23 वें 26 मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए लेकिन गोल करने में उसे कामयाबी नहीं मिली।
तीसरे क्वॉर्टर के के नौवें मिनट में पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर डै्रग फ्लिकर गुरजीत कौर के ड्रैग फ्लिक पर अमेािका की गोलरक्षक के पैड से लगकर लौटती गेंद को डी में ही खड़ी वंदना कटारिया ने लपक कर अपनी स्टिक पर ले गोल में डाल अंतत:ï भारत का खाता खोल दिया। वंदना कटारिया ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के नौवें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया और अगले ही क्षण सोनिका ने मौका ताड़ गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर अमेरिका की मैच में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नौजवान स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने खेल खत्म होने से मात्र तीन मिनट पहले लंबे स्कूप पर गेंद को डी के उपर संभाल तेज शॉ जमा कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। आखिरी मिनट में अमेरिका को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की गोलरक्षक सविता ने मुस्तैदी दिखा इसके नाकाम कर दिया।