भारत की महिला हॉकी टीम ने द.कोरिया को अपने पहले सुपर 4 मैच में 4-2से दी शिकस्त

India's women's hockey team defeated South Korea 4-2 in their first Super 4 match

भारत की जीत में वैष्णवी,संगीता,ललरेमसियामी व ऋतुजा का एक एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की अनुभवी स्ट्राइकर नवनीत कौर, मुमताज खान और संगीता कुमारी ने आक्रामक मिडफील्डर ललरेमसियामी, नेहा,शर्मिला देवी और कप्तान सलीमा टेटे द्वारा बढ़ाई गेंद का पूरा लाभ उठाकर शुरू से दक्षिण कोरिया के खिलाफ गोंगशू (चीन) में महिला हॉकी एशिया कप के पहले सुपर 4 मैच में शुरू से ही ऐसा दबाव किया उसका किला बिखरती बुधवार को देर नहीं

लगी। भारत के लिए पहले क्वॉर्टर में वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद और स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने दूसरे तथा ललरेमसियामी ने तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी में एक एक मैदानी और ऋतुजा डडासो पिसल ने अंतिम पूर्व मिनट में आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एक एक गोल की बदौलत भारत ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 4-2से हरा कर अपना अभियान शुरू कर पूरे तीन अंक दिलाए। पराजित दक्षिण कोरिया के लिए दोनों गोल उसकी ड्रैग फ्लिकर यूजिन किम ने दूसरे और चौथे पेनल्टी कॉर्नर दागे। दोनों के बीच पिछले छह में मुकाबले में भारत की दक्षिण कोरिया पर यह चौथी जीत है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा और एक मैच हारा है।

दीपिका सहरावत जैसी स्टार स्ट्राइकर और अनुभवी गोलरक्षक सविता के चोट के चलते एशिया कप से बाहर होने पर भारत के लिए हमले की जिम्मेदारी नवनीत कौर और मुमताज खान और ब्योटी डुंगडुंग ने खूब निभाई। वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने मैच के दूसरे ही मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर उदिता के तेज जमीनी ्लैप पर दक्षिण कोरिया की गोलरक्षक गोलरक्षक सियोनली के पैड से लगकर लौटती गेंद को लपक कर गोल में डाल कर भारत की महिला हॉकी टीम का खाता खोला। नवनीत, मुमताज और ललरेमसियामी ने बराबर दबाव बनाए रखा दबाव बनाए रखा लेकिन दक्षिण कोरिया की गोलरक्षक गोलरक्षक सियोनली ने कई अच्छे बचाव किए। भारत ने पहले हाफ की समाप्ति पर 1-0 की बढ़त बरकरार रखी।

ऋतुजा डडासो पिसल के पास तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में संगीता कुमारी ने गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। अगले ही क्षण मिले दक्षिण कोरिया को मिले दूसरे पेन्ल्टी कॉर्नर को यूजिन किम ने गोल कर स्कोर कर 1-2 कर दिया। ललरेमसियामी ने डी के भीतर उदिता के पास गेंद संभाल तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले खूबसूरत मैदानी गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। दक्षिण कोरिया की ड्रैग फ्लिकर यूजिन किम ने चौथे पेनल्टी कॉनर्र पर खेल खत्म होने से पहले गोल कर स्कोर 2-3 कर अपनी टीम की मैच में वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन भारत की ऋतुजा डडासो पिसल ने मैच के 59 वें मिनट में गोल कर भारत की जीत निश्चित कर दी।