हरमनप्रीत और पूजा के कमाल से भारत ने अंतिम वन डे 39 रन से जीता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (75 रन व 1/22) और पूजा वस्त्रकार (नॉटआउट 56 व 2/33 विकेट) के हरफनमौला खेल से भारत महिला टीम ने मेजबान श्रीलंका को तीसरे और अंतिम वन डे क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार को पालेकल में 39 रन से हरा उसका सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। हरमनप्रीत कौर ने पूजा ने नाजुक वक्त पर हाफ सेंचुरी जडऩे के साथ कसी हुई गेंदबाजी कर श्रीलंका की बल्लेबाजों पर ऐसा शिकंजा कसा की वे उसमें फंस कर रह गई। कप्तान चमारी अट्टïापट्टïू (2/45 व 44 रन) का हरफनमौला खेल भी श्रीलंका के काम नहीं आया। श्रीलंका की कप्तान अट्टïापट्टïू ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट किया। वहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने श्रीलंका की कप्तान अट्टïापट्टïू को आउट कर उनसे हिसाब चुकता किया। हरमनप्रीत कौर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रही। हरमनप्रीत ने तीन मैचों की इस वन डे सीरीज में कुल 119 रन बनाए और दो विकेट चटकाए।
अनुभव के साथ उम्र से ज्यादा परिपक्व होती 18 बरस की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (49 रन, 50 गेंद , पांच चौके) और विकेटकीपर यस्तिका भाटिया (30 रन, 38गेंद, पांच चौके) की दूसरी विकेट की 59 रन की भागीदारी बाद मध्यक्रम के अचानक लडख़ड़ाने के बाद भारत की टीम 26.2 ओवर में छह विकेट पर 124 रन पर गंवा कर संकट में फंस गई थी। ऐसे में खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर (75 रन,88 गेंद, सात चौके, 2 छक्के) ने मोर्चा संभाल पूजा वस्त्रकार (नॉटआउट 56, 3 छक्के, 65 गेंद) ने सातवें विकेट के लिए 97 रन की भागीदारी कर भारत को निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की कप्तान ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर चमारी अट्टïापट्टïू ने 45 वें ओवर में हरमनप्रीत को ओशदी रणसिंहे के हाथों लपकवा इस भागीदारी को जरूर तोड़ा लेकिन तब तक वह भारत के स्कोर को सात विकेट 221 रन तक पहुंचा चुकी थी। 33 बरस की हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बावजूद पूजा वस्त्रकार ने सूझबूझ से बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए अपना 121 वां वन डे खेल हुए अपनी 16 वीं हाफ सेंचुरी 61गेंद खेल पांच चौके और एक छक्के की मदद से पूरी की। वहीं 22 बरस पूजा वस्त्रकार ने अपना 23 वां वन डे मैच खेलते हुए अपनी हाफ सेंचुरी 63 गेंद खेल कर तीन छक्कों की मदद से पूरी की। भारत की बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी कि शुरू में विकेट गिरने के बावजूद उसने पूरी पारी में पांच रन से उपर की औसत से रन बनाए। ं लेफ्ट आर्म स्पिनर इनोका रणवीरा (2/22), लेग स्पिनर रश्मिी सिल्वा(2/53) और कप्तान ऑफ स्पिनर चमारा अट्टïापट्टïू(2/45) ने स्पिन का जाल बुन कर भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों को जरूर संघर्ष पर मजबूत किया
कप्तान चमारी अट्टïापट्टïू (44 रन,41 गेंद 8 चौके) और हसिनी परेरा(39 रन, 57गेंद, 3 चौके) की दूसरे विकेट की 56 रन की तथा नीलाक्षी सिल्वा (नॉटआउट 49 रन, 2 चौके, एक छक्का) की जीवटभरी पारी के बावजूद श्रीलंका की टीम 47.3 ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो कर मैच हार गई। लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (3/36) भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज रही जबकि तेज गेंदबाज मेघना सिंह(2/32), पूजा वस्त्रकार(2/33) जबकि कप्तान ऑफ स्पिनर हरमनप्रीत कौर(1/21), हरलीन देयोल (1/7)और दीप्ति शर्मा (1/47) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।