‘वोंगा विट्स सीज़न 2’ में उभरे भारत के युवा फाइनेंस चैंपियंस

India's young finance champions emerge in 'Wonga Wits Season 2'

मुंबई (अनिल बेदाग): जब निवेश, रणनीति और तेज़ सोच एक मंच पर आमने-सामने हों, तब मुकाबला सिर्फ़ क्विज़ नहीं रहता—वह भविष्य के फाइनेंशियल लीडर्स की पहचान बन जाता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा 19 दिसंबर को मुंबई के सांता क्रूज़ स्थित येस बैंक हाउस में देखने को मिला, जहाँ येस सिक्योरिटीज़ की प्रमुख निवेशक शिक्षा पहल ‘वोंगा विट्स सीज़न 2’ का ग्रैंड फिनाले पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।

देशभर से चुनी गई 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर टीम में दो सदस्य थे, जो पूंजी बाज़ार, अर्थशास्त्र, पर्सनल फाइनेंस और समसामयिक वित्तीय घटनाओं पर अपनी गहरी समझ के साथ खिताब के लिए उतरे।

कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद एनआईटी रायपुर की टीम—प्रभात शर्मा और तनिष अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वोंगा विट्स सीज़न 2 का चैंपियन ताज अपने नाम किया।

इस फिनाले में येस सिक्योरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अंशुल अरज़ारे, येस बैंक के वरिष्ठ नेतृत्व और मार्केटिंग प्रमुखों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया, जो देश में वित्तीय साक्षरता को मज़बूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।