असीमित संभावनाओं की दहलीज पर खड़ी है भारत की युवा पीढ़ी : डॉ. राजेश्वर सिंह

India's young generation is standing at the threshold of unlimited possibilities: Dr. Rajeshwar Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : आज के युवा असीमित संभावनाओं के दहलीज पर खड़े हैं, भविष्य उनके साहसिक प्रयासों और नवीन विचारों का प्रतीक्षा कर रहा है, युवाओं को प्रेरित करते हुए ये विचार व्यक्त किए हैं, सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने।

सरोजनीनगर विधायक ने मंगलवार को ट्वीट कर युवाओं को प्रेरित करते हुए लिखा पिछली पीढ़ियां जिन संसाधनों और अवसरों का केवल सपना देखती थी, वे आज के युवाओं के लिए सुलभ हैं, आज के युवा उन संसाधनों का उपयोग कर अपना भविष्य बना सकते हैं और बदलाव की विरासत के हिस्सेदार बन सकते हैं।

डॉ. सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर इंफ्रास्ट्रक्चर बूम का उल्लेख करते हुए आगे लिखा, भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पिछले दशक में दोगुना से अधिक हो गया है, जो 1.5 लाख किमी तक पहुंच गया है – सड़क की लंबाई के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर है।

आवागमन में सुगमता का उल्लेख करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने आगे लिखा, आज मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना और वंदे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत के प्रतीक हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेनों में से एक है, जो 160 किमी/घंटा तक की गति से चलती है।

मॉडर्न लग्जरी और कंफर्ट का उल्लेख कर डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा ई-कॉमर्स का बाजार तेजी से विकसित हुआ है, 2023 में 61.8 बिलियन डॉलर की ऑनलाइन खुदरा बिक्री के साथ, भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाजार बन गया है।

बैलगाड़ी से लेकर लक्जरी कारों तक के सफर का उल्लेख कर डॉ. सिंह ने आगे लिखा भारत दुनिया के चौथे सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजार में तब्दील हो गया है, जो जर्मनी और यूके जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए सालाना 4 करोड़ से अधिक यात्री वाहन बेच रहा है।

वित्तीय समावेशन का उल्लेख कर डॉ. सिंह ने अपनी बात पूर्ण करते हुए आगे लिखा 50 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले जाने और 2023 में मासिक रूप से 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक के यूपीआई-आधारित डिजिटल लेनदेन के साथ, भारत डिजिटल भुगतान के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में पहले स्थान पर है।

बता दें की सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह निरंतर युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं और अपनी विधानसभा में युवाओं को प्रगति के संसाधन उपलब्ध कराने वाली योजनाएं संचालित कराने के लिए जाने जाते हैं।