
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गाजियाबाद : थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद से फॉर्चून गाड़ी वसुंधरा सेक्टर : 1, से 02 जुलाई 25 के बाहर से चोरी हुई थी, उस वक्त मुकेश राय अपनी इस गाड़ी से महा कालेश्वर से शाम को 6 बजे वापस आए थे, वह खाना पीना खाने के बाद जब बाहर गाड़ी से प्रसाद निकलने आए, तो उन्होंने देखा कि रात को 12 बजे एक क्रेटा गाड़ी घर के बाहर चाकर काट रही थी, उस वक्त मुकेश राय की पत्नी प्रतिभा ने उनसे कहा कि ये गाड़ी बार-बार चक्कर काट रही है, तो मुकेश ने कहा कि ऐसे ही लड़के लोग चक्कर काट रहे होंगे, उसके बाद परिवार से सब लोग रात 12.45 बजे सो गए, लेकिन सुबह 6 बजे जब योग करने के लिए मुकेश राय के बड़े भाई राकेश राय घर से बाहर निकले तो उन्हें देखा कि गाड़ी वहां पर नहीं हैं, उसके बाद राकेश राय ने तत्काल 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच करके मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले कर एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई। उसके इंदिरापुरम थाने की पुलिस की टीम आगे की करवाई में जुट गई और अब गाड़ी को बरामद करके चोरों को गिरफ्तार करने का कार्य किया। मुकेश राय ने गाड़ी को बरामद करने के लिए गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़, एडिशनल सीपी केशव चौधरी, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम सहित सभी अधिकारियों की जमकर ताफीफ की उन्हें कहा कि मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस पे पूरा भरोसा था उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि हमारी टीम के हाथ सबूत लग गये हैं जल्दी ही आप की गाड़ी बरामद कर ली जायेगी। अब मुकेश राय उनके भाई राकेश राय व परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का तहेदिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं और मिलकर धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।