
मनीष कुमार त्यागी
कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
गाजियाबाद : पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुई स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के अनावरण व अपराध की रोकथाम हेतु उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन व कुशल पर्यवेक्षण में स्नैचिंग व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु 26 सितंबर 2025 को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा कनावनी पुलिया पर चेंकिंग की जा रही थी तभी हिण्डन बैराज की तरफ आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल का सन्तुलन बिगड जाने पर कुछ ही दूरी पर मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति ने अंटी से तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया, पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुये बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे बदमाश पर जवाबी फायर किया गया तो गोली चलाने वाले बदमाश सुहेब उर्फ सुहेल पुत्र बुन्दा खाँ निवासी ग्राम रहीसपुर थाना मधुवन बापूधाम गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष के पैर में गोली लग गयी। जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया। जिसे पुलिस द्वारा बैराज की ओर जाने वाले छोटी नहर की पटरी पर से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
मुठभेड़ के सम्बन्ध में अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुहेब उर्फ सुहेल उपरोक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त ने यह मोटर साइकिल कविनगर क्षेत्र से कुछ दिन पहले चोरी की थी। अभियुक्त गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबइल व चैन स्नेचिंग कर दिल्ली में सस्ते दामों में बेचकर देता है और उन पैसों को अपने शौक मौज में खर्च कर देता है। कुछ दिन पहले अभियुक्त ने थाना क्षेत्र इन्दिरापुरम से 01 चेन स्नेचिंग की घटना कारित की थी । आज भी अभियुक्त चैन लूटने के इरादे से यहाँ आया था ।
थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुहेब उर्फ सुहेल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरुद्ध गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में लूट, छिनैती/स्नेचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।