रामलीलाओं पर इंद्र देव की गिरी गाज, मूसलाधार भारी बारिश हुआ जबरदस्त नुकसान

Indra Dev's wrath fell on Ramlilas, torrential rain caused huge damage

दीपक कुमार त्यागी

लव-कुश लीला ग्राउंड में तुरंत वॉटरपंप लगाकर पानी निकाला गया, पुतले भीगने से लाखों का नुकसान लेकिन कई कारीगर पुतलों का नया रूप देने में जुटे – अर्जुन कुमार

दिल्ली : लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश राम लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार आज सुबह हुई भारी मूसलाधार बारिश से लीला ग्राउंड के कई हिस्सों में हुए जलभराव की निकासी के लिए ग्राउंड में कई वॉटर पंपों को लगाया गया और करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के उपरान्त लगभग संपूर्ण ग्राउंड से पानी की निकासी हो गई आज भी हमेशा की तरह लीला तय समय सायं 7 30 बजे शुरू हुई।

अर्जुन कुमार ने स्वीकार किया कि ग्राउंड में लगभग तैयार हो चुके रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ और आयोजकों को लाखों का नुकसान बेशक हुआ लेकिन मैदान में मौजूद कारीगरों ने इन पुतलों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू किया और अब काफी हद तक पूरा कर लिया है ,हमेशा की तरह लीला ग्राउंड में कल बुधवार को रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को लगा दिया जाएगा।