सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा तीन वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज के बाकी अंतिम दो मैचों के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल किया है। यह फैसला अखिल भारतीय सीनियर राष्टï्रीय चयन समिति ने शनिवार को लिया। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने दी।
फिलहाल टखने की चोट से उबरने में जुटे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत के लिए स्टैंडबाय में शामिल दीपक चाहर अब नैशनल क्रिकेट अकेडमी(एनसीए) जाएंगे और वहां मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी।
भले ही चोट के बाद वापस करने वाले वाशिंगटन सुंदर को रांची में रविवार को सीरीज के दूसरे और मंगलवार को तीसरे और अंतिम वन डे के लिए भारतीय की टीम में शामिल किया लेकिन उनके रांची में रविवार को खेलने की उम्मीद बहुत कम है।
भारत की टीम इस प्रकार है : शिखर धवन(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।