रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने बताया कि आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थानों में राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया जायेगा।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिये संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।





