उच्च स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये टीचिंग शेयरिंग प्रोग्राम लागू करने के निर्देश

Instructions to implement teaching sharing program to promote high level educational activities

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभागीय अधिकारियों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये टीचिंग शेयरिंग प्रोग्राम लागू करने के निर्देश दिये। जिसके अंतर्गत राज्य में संचालित विभिन्न बोर्डों के अच्छे शिक्षकों को एक दूसरे बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य का अवसर प्रदान किया जायेग। जिसका फायदा प्रदेश के लाखों छात्र-छत्राओं को मिलेगा।

बैठक में अधिकारियों को स्थानांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने, स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता व वितरण सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने निर्देश दिये।