हैकाथॉन में टीएमयू के 120 स्टुडेंट्स की परखी जाएगी मेधा

Intelligence of 120 TMU students will be tested in Hackathon

रविवार दिल्ली नेटवर्क

केंद्र सरकार की 171 सॉफ्टवेयर, जबकि 68 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई
समाधान के लिए इस अखिल भारतीय मुकाबले में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,
मुरादाबाद की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज
एंड आईटी की डेढ़ दर्जन टीमें 07 सितंबर को देंगी अपना प्रेजेंटेशन, एग्जिक्यूटिव
डायरेक्टर श्री अक्षत जैन बोले, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता क्रिएशन और
इन्नोवेशन की संस्कृति का उत्कृष्ट संगम, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 के प्रेजेंटेशन
के वक्त वीसी प्रो. वीके जैन की रहेगी उल्लेखनीय मौजूदगी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज
ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड आईटी के मेधावी स्टुडेंट्स और फैकल्टीज़ ने
इन्नोवेटिव आइडियाज़ के लिए फिर से कमर कस ली है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-
2024 के ग्रांड फिनाले में इन्नोवेटिव आइडियाज़ देने वाले विजेताओं को शिक्षा
मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय चरण के बाद ही फाइनल के
लिए टीमों का चयन होगा। प्रत्येक टीम में अधिकतम छह स्टुडेंट्स होंगे, जिसमें 01
छात्रा का होना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है, केंद्र सरकार की 171 सॉफ्टवेयर, जबकि
68 हार्डवेयर की दुश्वारियों के स्थाई समाधान के लिए यह अखिल भारतीय
मुकाबले होेने जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में सॉफ्टवेयर की 09 और
हार्डवेयर की 09 यानी कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। तीन दर्जन मेंटर्स की
लीडरशिप में टीएमयू के 108 स्टुडेंट्स 07 सितंबर को प्रेजेंटेशन देंगे।

एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता
क्रिएशन और इन्नोवेशन की संस्कृति का उत्कृष्ट संगम है। श्री जैन बोले, भारतीय
नवाचार परिषद-आईआईसी, एआईसीटीई, एमआईसी और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन
की यह शानदार पहल है। टीएमयू 2020 की हैकाथॉन प्रतियोगिता के राष्ट्रीय फ्रेम
में अपनी दमदार मेधा दिखा चुका है। एक संस्था से दो टीमों का जीतना किसी
अनूठी उपलब्धि से कम नहीं होता है। उन्होंने उम्मीद जताई, हमारे स्टुडेंट्स एक
बार फिर शिखर को छुएंगे। एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके
द्विवेदी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया, प्रेजेंटेशन के वक्त वीसी प्रो. वीके
जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी।