रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में -एनएमसी के दिशा-निर्देशों पर एमबीबीएम के नए करिकुलम के मुताबिक तीन दिनी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम- एफडीपी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में नेशनल मेडिकल कमीशन-एनएमसी के दिशा-निर्देशों के तहत बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन-बीसीएमई पर आयोजित तीन दिनी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम-एफडीपी में एमबीबीएम के नए करिकुलम के अनुसार मेडिकल की फैकल्टीज़ को प्रशिक्षित किया गया। बीसीएमई के तहत स्टुडेंट्स को कैसे पढ़ाएं? कैसे उनका मूल्यांकन करें ? कैसे स्टुडेंट्स को असिस्ट करें आदि को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला। एनएमसी की ओर से एसआरएमएस, बरेली के एमईयू कोऑर्डिनेटर एवम् कन्वीनर आरसी डॉ. जसविंदर सिंह बतौर ऑब्जर्बर मौजूद रहे। करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनर ने 30 फैकल्टीज़ को विभिन्न टॉपिक्स के लिए ट्रेन किया।
चयनित ट्रेनर्स ने आईस ब्रेकिंग एंड ग्रुप डायनामिक, लर्निंग प्रोसेस, लर्निंग डोमेन्स एंड प्रिंसिपल्स ऑफ लर्निंग, गोल, रोल्स एंड कांप्टिनीज़, लर्निंग आब्जेक्टिब्स इन सीबीएमई, टीचिंग लर्निंग मेथड्स-टीएलएम: इंक्लूडिंग इंटरेक्टिव लार्ज ग्रुप, स्मॉल ग्रुप मेथ्ड्स, इंटरोडक्शन टू असेस्मेंट, इंटरनल असेस्मेंट एंड फॉर्मेटिव एसेस्मेंट, एईटीसीओएम: कंसेप्ट एंड कंडक्ट, एसडीएल: कंसेप्ट एंड कंडक्ट, इफेक्टिव क्लीनिकल एंड प्रैक्टिकल स्किल्स टीचिंग, एलाइजिनिंग टीएलमएस फॉर ऑब्जेक्टिब्स एंड कंप्टीनीज, असेस्मेंट प्लानिंग, राइटिंग द करेक्ट एस्से क्यूश्चन, शॉर्ट आंसर्स क्यूश्चन एंड एमसीक्यूज़, राइटिंग ए लेसन प्लान, असेस्मेंट प्लानिंग एंड क्वालिटी एसयूरेंस, मैचिंग असेस्मेंट टू कॉम्पीटेंसी, ऑब्जेक्टिब्स एंड लर्निंग- वर्कशॉप, एकेडमिक ग्रोथ एंड नेटवर्किंग, मेंटरोरिंग, ड्राफ्टिंग शेड्यूल फोर ए फेज बेस्ड ऑन कॉम्पिटेंसीज आदि विषयों पर ट्रेनिंग प्रदान की। इस ट्रेनिंग में डॉ. जिगर हरिया, डॉ. मनमोहन शर्मा, डॉ. एके सिंह, डॉ. अमित सराफ, डॉ. पूनम के संग-संग 25 दीगर डॉक्टर्स शामिल रहे।
प्रोग्राम में टीएमयू मेडिकल एजुकेशन कमेटी और करिकुलम कमेटी मेंबर्स- मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एन के सिंह, पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, फिजियोलॉजी के एचओडी डॉ. जयबल्लभ कुमार, इमरजेंसी मेडिसिन के एचओडी, डॉ. रोहित वार्ष्णेय, पैथोलॉजी के डॉ. आशुतोष कुमार, कम्युनिटी मेडिसिन की डॉ. साधना सिंह, एनाटॉमी की डॉ. निधि शर्मा, रेडियोडाग्नोसिस की डॉ. श्रुति चंडक, कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ. अनीस प्रभाकर, ऑप्थैल्मोलॉजी के डॉ. प्रिय सुमन रस्तोगी, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ. सुधीर सिंह, पैथोलॉजी की डॉ. प्राची सिंह, पैथोलॉजी के डॉ. विवेक सिंह, फार्माक्लोजी के एचओडी एवम् एमईयू कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा आदि बतौर ट्रेनर शामिल रहे।