टीएमयू में इण्टर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का शंखनाद

Inter-school volleyball championship begins at TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से तीन दिनी इण्टर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का शंखनाद हो गया है। चैंपियनशिप के पहले दिन कुल 10 मुकाबले हुए। चैंपियनशिप में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गजरौला, बिजनौर, बिलासपुर, उधमसिंह नगर, अमरोहा आदि से बालकवर्ग की 28 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। फर्स्ट डे का मुख्य आकर्षण जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, जसपुर और आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद के बीच कड़ा मुकाबला रहा। दोनों ही टीमों ने परस्पर कड़ी टक्कर देते हुए शुरुआती एक-एक सेट अपने नाम किया। पहले सेट में बढ़त बनाते हुए जेनेसिस पब्लिक स्कूल ने 25-15 के स्कोर से पहला सेट अपने नाम किया। आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल ने कड़ी टक्कर देते हुए जबर्दस्त वापसी की ओर 25-15 से दूसरा सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में जेनेसिस पब्लिक स्कूल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और दमदार वापसी करते हुए तीसरा सेट 15-09 के स्कोर से जीतते हुए मैच को अपने नाम किया। जेनेसिस इंटरनेशनल के कप्तान आदित्य को प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पूर्व डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चैंपियनशिप का श्रीगणेश किया। इस मौके पर फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, गजरौला और विल्सोनिया स्कॉलर्स एकेडमी, मुरादाबाद के मुकाबले में सेंट मैरी ने पहला सेट 25-11 और दूसरा सेट 25-13 से जीतकर मैच अपने नाम किया। सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कुल, भगवानपुर और ग्रीन मिडोज स्कूल के बीच हुए मैंच में 2-1 से ग्रीन मिडोज विजेता रहा। एंजल पब्लिक स्कूल, संभल और लिटिल स्कॉलर्स अकादमी, अमरोहा के बीच में एंजल पब्लिक स्कूल ने 2-1 से मैच अपने नाम किया। शाइनिंग स्टार स्कूल, रामनगर और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, गजरौला के मुकाबले में शाइनिंग स्टार्स ने 2-1 से मैच अपने नाम किया। राजेंद्र एकेडमी, गजरौला और ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, अमरोहा में राजेंद्र एकेडमी ने 2-0 से ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को मात दी। पायनियर्स एकेडमी, जसपुर ने श्री साईं पब्लिक स्कूल, डिलारी को 2-1 हराकर मैच अपने नाम किया। दशमेष पब्लिक स्कूल, रामपुर और ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के मुकाबले में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, रामनगर ने 2-0 से दशमेष पब्लिक स्कूल का धो डाला। आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद और जेके कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, रामपुर के बीच हुए मुकाबले में जेके एकेडमी ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। जेपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर ने सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी, दुगावर स्कूल को 2-0 से एकतरफा मात दी।