जीत की राह पर वापस लौटने को बेताब मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच दिलचस्प संघर्ष की उम्मीद

मुंबई के कप्तान रोहित और पंजाब के कप्तान मयंक कसौटी पर
सूर्य कुमार के साथ मुंबई के शीर्ष क्रम में इशान को दिखाना होगा दम
पंजाब के लिविंगस्टोन और स्मिथ को बल्ले से करनी होगी दे दनादन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में लगातार चार हार के बाद अभी पहली जीत का इंतजार है। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच पुणे में बुुधवार जीत की राह पर वापस लौटने के दिलचस्प संघर्ष की उम्मीद है। पंजाब किंग्स इस सीजन में शुरू से दे दनादन की रणनीति पर भरोसा करने के चलते बड़े स्कोर बनाने के कारण चार में में अपने दो मैच जीतने में सफल रही है। मुंबई इंडियन अपना पिछला मैच आरसीबी से हारी जबकि गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया ने ओडन स्मिथ की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ कर पिछले मैच में पंजाब के हाथ से जीत ली थी। एक रोचक बात यह है कि दोनों टीमों का बल्लेबाजी दर्शन विकेट गिरने के बावजूद बल्ले से दे दनादन। मुंबई के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल पहले मैच में अच्छी पारी खेलने के बाद रनों के लिए जूझ रहे हैं और बुुधवार को ये दोनों ही कसौटी पर होंगे। मुंबई को जीतने लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन की दरकार है।

कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की आक्रामक सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम में लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा ,शाहरुख खान और ओडेन स्मिथ आखिर तक पंजाब किंग्स के पास पॉवर हिटर्स हैं। वहीं मुंबई के पास सलामी कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की विस्फोटक सलामी जोड़ी के साथ नवोदित डिवाल्ड ब्रेविज के साथ तिलक वर्मा और काइरान पोलार्ड जैसे पॉवर हिटर्स हैं जो दे दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ बड़े स्कोर का पीछा भी सफलतापूर्वक करने का दम रखते हैं।

मुंबई की ताकत हमेशा से ही उसकी आक्रामक बल्लेबाजी है। पिछले दो मैचों से 360 डिग्री बल्लेबाज यानी मैदान में किसी भी छोर पर स्ट्रोक खेलने में माहिर सूर्य कुमार यादव की वापसी और दोनों में विस्फोटक अद्र्धशतक जडऩे के बावजूद दिक्कत शुरू के दो मैचों में अद्र्बशतक जडऩे वाले ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा तथा निचले क्रम में विस्फोटक काइरन पोलार्ड के रूप में बल्लेबाजों का एक ईकाई के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहना है। मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि विस्फोटक सलामी जोड़ी के साथ उसके पोलार्ड, ब्रेविज और तिलक वर्मा जैसे पॉवर हिटर्स बल्लेबाजी में एक इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन करे । पिछले सीजन तक मुंबई की गेंदबाजी का तुरुप का इक्का रहे और लेग स्पिनर अब पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी हैं। राहुल चाहर मुंबई अब ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, चतुर तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्विंग के उस्ताद वैभव अरोड़ा और ओडेन स्मिथ के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस की मजबूत बल्लेबाजी को बिखेरने का दम रख सकते हैं। खासतौर पर मिडल ओवरों में राहुल चाहर, लिविंगस्टोन और शाहरुख खान ने यदि मध्यक्रम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर मुंबई मुश्किल में फंस सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद मुंबई के कप्तान रोहित दिल्ली के खिलाफ एक छोटी अच्छी पारी खेलने और इशान किशन शुरू के दो मैचों में अद्र्धशतक जडऩे के बाद बड़ी पारी खेलने को तरस रहे हैं।

पंजाब किंग्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके पास अनुभवी ओपनर शिखर धवन अपने जोड़ीदार कप्तान मयंक अग्रवाल के रनों के लिए जूझने के बावजूद एक छोर पर जोश के साथ होश से बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब की टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन, भानु राजपक्षे और जीतेश शर्मा खुलकर दे दनादन में अंदाज में बल्लेबाजी कर बराबर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सक्षम हैं और इन्हे इसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी।दरअसल मुंबई के लिए उसके तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थंपी, और काइरॉन पोलार्ड टुकड़ों टुकड़ो में विकेट चटकाने में सफल रहे है जबकि जयदेव उनादकट को बस अब तक बस एक मैच में मौका मिला है। लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन दिल्ली के खिलाफ पहले मैच को छोड़ कर बराबर विकेट को तरस रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए डैनियल सैम्स खासे सबसे महंगे साबित हो रहे हैं। यह देखना दिलचस्प है कि क्या मुंबई इंडियंस सैम्स की जगह सचिन तेंडुलकर के पुत्र ऑलर अर्जुन तेंडुलकर को आजमाएगी?
मैच का समय : शाम साढ़े छह बजे से।