- आरसीबी का मुंबई इंडियंस के खिलाफ पलड़ा भारी
- मुंबई को बुमराह की ,आरसीबी को हेजलवुड की कमी अखरेगी
- विराट, फाफ और ग्लेन मैक्सवेल हैं आरसीबी की बड़ी ताकत
- मुंबई के रोहित,इशान व सूर्य को बल्ले से दिखाना होगा दम
- क्या मुंबई इंडियंस अर्जुुन तेंडुलकर को मौका देगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के सामने 2022 के संस्करण में अंतिम स्थान पर रहने के निराशाजनक प्रदर्शन को भुला कर 2023 में 16 वीं इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में फिर खिताब जीतने की मुश्किल चुनौती है। भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पिछले संस्करण में शुरू के अपने लगातार आठ मैच हारने के बाद वापसी ही नहीं कर पाई थी। मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज अब तक खिताब जीतने को तरस रही फॉफ डू प्लेसी की कप्तानी में उतरने वाली मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर(आरसीबी) के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेगी। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच जीत के साथ आगाज करने के लिए रविवार शाम दिलचस्प संघर्ष की उम्मीद है। आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से आईपीएल में अपने पिछले पांच में लगातार तीन कुल चार मैच जीते हैं और इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी लगता है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम आरसीबी से मात्र एक मैच ही जीत पाई है। मुंबई को अभी भी फिट होने के लिए जूझ रहे फिलहाल बाहर जसप्रीत बुमराह और आरसीबी को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी जरूर अखरेगी। मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंंदबाजी अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और नौजवान लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह और ऋतिक शौकीन पर निर्भर करेगी। बहुत मुमकिन है कि पीयूष चावला का मुंबई इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में इस्तेमाल करे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई बतौर ऑलराउंडर इस बार घरेलू सीजन में गोवा के दमदार प्रदर्शन करने वाले दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर को आरसीबी के खिलाफ मौका देगी।
मुंबई की बड़ी दिक्कत यह है कि कप्तान रोहित शर्मा, इशान शर्मा और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के 360 डिग्री यानी समग्र बल्लेबाज माने वाले सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में रनों के लिए जूझते नजर आए। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डिवाल्ड ब्रेविज ने कुछेक अच्छी पारियां जरूर खेली लेकिन उसकी बल्लेबाज रोहित ,इशान और सूर्य की त्रिमूर्ति पर ही ज्यादा निर्भर आई है। मुंबई को जीत के साथ आगाज करने और दो सीजन के बाद फिर खिताब जीतने की आस लगानी है तो उसके कप्तान रोहित, इशान और सूर्य की त्रिमूर्ति को बल्ले से दिखाना होगा दम। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व हर्षल पटेल तथा श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा, न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ मुंंबई के शीर्ष क्रम के इन तीनों विस्फोटक बल्लेबाजों के लिए उसे तेज शुरुआत दे बड़े स्कोर तक पहुंचना कतई आसान नहीं होगा। शुरू के मैचों में पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के उपलब्ध न होने के बावजूद आरसीबी के पास बतौर स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद जैसे गेंदबाज हैं। मुंबई ने अब आईपीएल से रिटायर हो चुके कायरन पोलार्ड की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में लिया है और उनके साथ टिम डेविड जैसा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पहले से ही टीम में है।
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी,ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज आरसीबी की बेशक सबसे बड़ी ताकत हैं लेकिन इन बल्लेबाजी में इन तीनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है। इन तीनों के साथ आरसीबी के पास विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक , अनुज रावत और ऑलराउंडर डेविड विली हैं। दिनेश कार्तिक भले ही आरसीबी के लिए खेले लेकिन वह अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से दूर ही हैं और कमेंटटेटर ज्यादा हैं। ऐसे में खुद कप्तान फाफ नौजवान अनुज रावत के साथ पारी को तेज आगाज देने ककी कोशिश करेंगे। विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज के शुरू से ही इससे जुड़े रहने के बावजूद अब तक हुए आईपीएल के 15 संस्करणों में तीन संस्करणों में उपविजेता रहने से आगे आरसीबी बढ़ ही नहीं पाई हैँ। आरसीबी पर धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद कमतर प्रदर्शन करने वाली ठप्पा ऐसा लगा कि वह इसे हटाने के लिए छटपटा रही है। आरसीबी के लिए एक अच्छी बात यह है कि विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ फिर अपनी लय पा ली है। मुंबई की ताकत अब फिट हो चुके उसके अंग्रेज रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर, 23 बरस के कैमरून ग्रीन और 22 बरस बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डुआन येनसन हैं लेकिन इनमें से किसी में भी अभी भी फिट नहीं होने के कारण उपलब्ध न होने वाले भारत के जसप्रीत बुमराह की रफ्तार और धार नहीं है। तेज गेंदबाज की रफ्तार का इस्तेमाल कर बड़े स्ट्रोक खेलने में आरसीबी के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी का जवाब नहीं है और उनके साथ तेज गेंदबाजी खेलना विराट कोहली को बहुत रास आता है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के आर्चर और ग्रीन के लिए विराट और डू प्लेसी को रोकना आसान नहीं होगा। चार विदेशी खिलाडिय़ों के रूप में आरसीबी द्वारा कप्तान फाफ डू प्लेसी, मेक्सवैल,वनिंदु हसरंगा और माइकल ब्रेसवेल को ही उतारने की उम्मीद है। तीनों विदेशी ऑलराउंडर जरूर आरसीबी को खासतौर पर निचले मध्यक्रम वह जरूरी संतुलन देंगे जिसे वह कई सीजन से तलाश रही है।
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से