इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : न्यू पुलिस लाइनज़ में, ‘प्रथम कमिश्नरेट दिवस परेड’ के अवसर पर, श्री राकेश अस्थाना, आई.पी.एस. दिल्ली पुलिस आयुक्त, द्वारा भव्य समारोह की परिकल्पना की गई दिल्ली पुलिस की स्थापना के बाद से अपनी उपलब्धियों को उजागर करने के लिए, यह बहुत ही दिलचस्प परिकल्पना है । दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि थे जिन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। कई पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रो. नीलम महाजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, दूरदर्शन व्यक्तित्व और सॉलिसिटर फॉर ह्यूमन राइट्स को ‘प्रख्यात नागरिक’ के रूप में आमंत्रित किया किया गया, जिनकी मीडिया में सेवाएं आम आदमी को सशक्त पुलिसिंग के करीब लाने का प्रयास करती हैं। श्री राकेश अस्थाना ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और कहा, ‘शांति, सेवा और न्याय’ उनका आदर्श वाक्य है जिसके लिए दिल्ली पुलिस का हर अधिकारी प्रतिबद्ध है।