इंटीरियो बाय गोदरेज का टेक्नोलॉजी-आधारित कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइज्ड डिजाइन के साथ भारतीय किचन को नया रूप देने का लक्ष्य

Interio by Godrej aims to reinvent the Indian kitchen with technology-led customisation and personalised design

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भारतीय घरों में मॉड्यूलर समाधानों को अपनाने के साथ वित्त वर्ष 30 तक मॉड्यूलर किचन सेगमेंट में 10% CAGR का लक्ष्य

मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड, इंटीरियो बाय गोदरेज ने अगले पांच वर्षों में अपने किचन बिजनेस को 10% की वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ाने की योजना की घोषणा की है। आधुनिक भारतीय घरों में उपयोगी और कार्यात्मक किचन स्पेस की बढ़ती मांग के चलते ब्रांड को टियर-2 और टियर-3 शहरों से मजबूत गति मिली है।

भारत में किचन और डाइनिंग फर्नीचर बाजार के 2025 में 251.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है और 2030 तक इसमें 2.28% CAGR से वृद्धि होने की संभावना है। नए उत्पाद लॉन्च, 120 शहरों में 250 किचन गैलरी तक विस्तार और महाराष्ट्र के खालापुर स्थित उन्नत मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के समर्थन से इंटीरियो इस बाजार वृद्धि से तेज आगे बढ़ने की स्थिति में है। यह प्लांट अब प्रतिदिन 250 तक किचन तैयार करता है।

इंटीरियो बाय गोदरेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर बिजनेस हैड, देव नारायण सरकार ने कहा, “भारतीय किचन अब सिर्फ रोज़मर्रा के उपयोग की जगह नहीं रहा, बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट बन रहा है। आज के उपभोक्ता ऐसे मॉड्यूलर समाधान चाहते हैं जो डिजाइन, कार्यक्षमता और लंबे समय तक टिकाऊपन का संतुलन दें। हमारी वृद्धि इन्हीं बदलती आकांक्षाओं से हो रही है। फिलहाल हमारी 35% बिक्री टियर-2 और टियर-3 शहरों से आ रही है, जो वित्त वर्ष 24 में 24% थी।”

इंटीरियो ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर किचन कॉन्फिगरेटर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक 3डी मॉडलिंग तकनीक के जरिए अपने सपनों के किचन को देख सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म बेसिक किचन लेआउट के लिए पहले से कॉन्फिगर किए गए मॉड्यूल उपलब्ध कराता है, जिनकी कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्राहक कॉन्फिगरेटर के माध्यम से नजदीकी डीलर से सीधे जुड़कर साइट की जरूरतों और सिविल आवश्यकताओं के अनुसार पर्सनलाइज्ड समाधान पा सकते हैं।

किचन सेगमेंट में इंटीरियो की प्रमुख पेशकशों में स्टील शेफ शामिल है, जो मिड-प्रीमियम सेगमेंट के लिए मॉड्यूलर स्टील किचन रेंज प्रदान करता है। इसमें मजबूती, आकर्षक डिजाइन और पर्सनलाइजेशन के विकल्पों का संतुलन है। इसके अलावा, इंटीरियो स्मार्ट चिमनी, टॉल कॉर्नर यूनिट, 2200 यूनिट, और 7 फीट ऊंचे टॉल पुल-आउट यूनिट जैसे जरूरी एक्सेसरीज़ भी बनाता है, ताकि भारतीय किचन की आम समस्याओं का समाधान किया जा सके।

एल-शेप किचन लेआउट भारतीय उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह आसानी से अपनाया जा सकता है और जगह का बेहतर उपयोग करता है। इंटीरियो की मॉड्यूलर CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट्स आधुनिक सर्विस उपकरणों के साथ तेजी से इंस्टॉलेशन के लिए डिजाइन की गई हैं। जहां पारंपरिक बढ़ई द्वारा बने किचन में ज्यादा समय लगता है, वहीं इंटीरियो के किचन औसतन 5–7 दिनों में इंस्टॉल हो जाते हैं। कंपनी स्मार्ट होम इंटीग्रेशन, सस्टेनेबल मटीरियल, बायोफिलिक डिजाइन एलिमेंट्स और मल्टीफंक्शनल फर्नीचर जैसे उभरते ट्रेंड्स का उपयोग कर तेजी से बदलते बाजार में प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रही है।