रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर भारत के कवियों की तिकड़ी – आशुतोष दास, कस्तूरी होम चौधरी, जमुना लोरेंजम – को बंगाली साहित्य के अभ्यास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बंगाली चैनल NRB News24.com- से पुरस्कार मिला है सोमवार गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के दिन।
कवि और पटकथा लेखक आशुतोष दास असम की बराक घाटी के हैलाकांडी जिले के रहने वाले हैं और विभिन्न रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं। कवि आशुतोष दास ने 12 राष्ट्रीय स्तर की टेली फिल्मों की पटकथा लिखी है। उनके पास 13 अलग-अलग गद्य पुस्तकें हैं। उनकी लिखित पुस्तकों में ‘मालिनीबिलर अख्यान’ – एक ऐतिहासिक शोध उपन्यास है। असम विश्वविद्यालय के शोधकर्ता यास्मीन निहार ने आशुतोष दास के लेखन पर शोध किया है। कवि की रचनाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। आशुतोष दास “बेलभूमि” छोटी पत्रिका के संपादक हैं।
प्रमुख मणिपुर लेखक और शिक्षाविद जमुना लोरेंजम को विद्रोही कवि नजरूल इस्लाम की कविता का अनुवाद करने के लिए सम्मानित किया गया है। वह आधुनिक मणिपुरी साहित्य की अंतिम प्रमुख कवयित्री और लेखिका हैं। जन्म से असम के कछार जिले के मूल निवासी। शादी के कारण मणिपुर चले गए।
वयोवृद्ध कवि बहु-प्रतिभाशाली शिक्षाविद कस्तूरी होम चौधरी को उनके विविध लेखन के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वह ‘आम्रपाली’ नामक एक छोटे से पत्रिका के संपादक हैं। कस्तूरी होम चौधरी के पास गद्य और कविता की कई पुस्तकें हैं।
गौरतलब है कि ये तीनों अलग-अलग समय पर NRB News24.com के विभिन्न वर्चुअल प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं।