टीएमयू में एआई ड्रिवन फ्यूचर पर ब्लेंडेड मोड में इंटरनेशनल सेमिनार आज

International seminar on AI driven future in blended mode at TMU today

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के मानविकी विभाग की ओर से एआई ड्रिवन फ्यूचरः रिवोल्यूशनाइजिंग लैंग्वेज लर्निंग एंड टीचिंग पर ब्लेंडेड मोड में इंटरनेशनल सेमिनार, देश-विदेश के दो दर्जन से अधिक एक्सपर्ट्स साझा करेंगे अनुभव

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के मानविकी विभाग की ओर से एआई ड्रिवन फ्यूचरः रिवोल्यूशनाइजिंग लैंग्वेज लर्निंग एंड टीचिंग पर ब्लेंडेड मोड में इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन होगा। इग्नू, नई दिल्ली के प्रो. प्रमोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के ऑडी में आज यानी गुरुवार को प्रातः 10 बजे दीप प्रज्जवलित करके सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे। सेमिनार में स्टॉफ सॉल्यूशंस, सिडनी की मिस अर्पिता अग्रवाल बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के संग-संग केपीएल सॉफ्टवेयर कैलिफोर्निया के श्री गनेश कुमार, कॉग्निटिव एप्स, कनाडा के डॉ. मनदीन गोपीशेट्टी, न्यू जर्सी के श्री मितुल तिलाला, टेक्सॉस के श्री अक्षत खेमका समेत करीब दो दर्जन एक्सपर्ट्स 20 थीमों पर अपने-अपने विचार साझा करेंगे। सेमिनार में कुल 60 रिसर्च भी पढ़े जाएंगे। सेमिनार में वीसी प्रो. वीके जैन की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस मौके पर एफओई के डीन प्रो. आरके द्विवेदी स्वागत भाषण देंगे। कन्वीनर डॉ. सोनिया जयंत सेमिनार की थीम प्रस्तुत करेंगी, जबकि कन्वीनर डॉ. इन्दु त्रिपाठी वोट ऑफ थैक्स देंगी। सेमिनार में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी के छात्र-छात्राएं शामिल रहेंगे।