ऊर्जा भवन मेरठ मे मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day celebrated in Urja Bhawan Meerut

दीपक कुमार त्यागी

मेरठ : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज डिस्कांम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर में स्थित विद्युत प्रशीक्षण संस्थान में, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तत्वाधान में, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र भूषण (IAS) प्रमुख सचिव (ऊर्जा), उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। योग गुरु दिलमणि थपलीयान की अगुवाई में डिस्कांम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। नरेन्द्र भूषण (IAS) प्रमुख सचिव (ऊर्जा) उ०प्र० शासन, ईशा दुहन (IAS) एवं सुशील कुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी मेरठ ने भी योग क्रिया की।

इस अवसर पर नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव (ऊर्जा) उ०प्र० शासन ने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। योग शरीर और मन को शान्ति प्रदान करता है एवं तनाव को दूर करता है। ईशा दुहन प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होनें कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी मन-मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित रूप से योग करें।

इस अवसर पर एस०के० पुरवार, निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक (वित्त), संजीव मोहन गर्ग, मुख्य अभियन्ता (एम०एम०), अरूण कुमार श्रीवास्तव मुख्य अभियन्ता (एच०आर०ए०), जमील अहमद खांन, अधीक्षण अभियन्ता, राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता, ए०के० त्यागी, अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), राजीव अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, संजय गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता, गौरव कुमार, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, अलका तोमर, स्पोर्टस ऑफिसर, सुनील कुमार, अवर अभियन्ता (मुख्यालय), मांगे राम, बिजेन्द्र पहलवान, जतन सिंह पहलवान, बालेराम आदि द्वारा योग क्रियाएं की गयीं।