अमेरिकी मैंग्जीन के भारतीय संस्करण हाइलाइट्स चैम्प्स मे महासमुंद के बाल वैज्ञानिक का साक्षात्कार

Interview of Mahasamund's child scientist in Indian edition of American magazine Highlights Champs

आशुतोष तिवारी

महासमुंद जिले के शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दस छात्राओ ने आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग का कार्य किया था । इन छात्राओ की लीडर चंचल साहू से अमेरिकी मैग्ज़ीन के भारतीय संस्करण ” हाइलाइट्स चैम्प्स” के लेखक ने साक्षात्कार लेकर अपने मैग्ज़ीन मे स्थान दिया है ,जिससे पूरा जिला ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन हुआ है । छात्रा के इस उपलब्धि को गुरुजन जहां एक बड़ी उपलब्धि मानते हुवे गौरवान्वित महसूस कर रहे है ,वही छात्रा चंचल छात्राओ के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी है ।

शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की दस छात्राये अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से आजादी सेट 1 व 2 के लिए प्रोग्रामिंग करने वाली देश भर की 750 छात्राओ मे से थी । इन छात्राओ की लीडर चंचल साहू जो वर्तमान मे तुमगांव स्कूल मे कक्षा 12 वी की छात्रा है । जिसका साक्षात्कार अमेरिका मे सबसे ज्यादा बिकने वाली बाल पत्रिकाओं मे से एक “हाई लाइट्स” के भारत मे दिल्ली से प्रकाशित “हाईलाइट्स चैम्प्स” के मई 2024 के अंक मे चंचल साहू का साक्षात्कार तस्वीर के साथ प्रकाशित किया है ,जिससे स्कूल के साथ नगर मे खुशी का माहौल है ।

भविष्य मे एमबीबीएस डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करने वाली चंचल साहू इसका श्रेय अपने गुरुजन , माता-पिता को देते हुवे कहा कि है कि हमे काफी खुशी मिली है और शासकीय स्कूलो की शहर या गांव की छात्राओ को आगे आने का मौका मिलता है तो जरुर आगे आये और अपनी जिज्ञासा को पूरा करते हुवे महिला सशक्तिकरण को आगे बढाये ।

भारत मे दिल्ली से प्रकाशित ” हाईलाइट्स चैम्प्स ” के मई 2024 के अंक मे चंचल साहू का साक्षात्कार तस्वीर के साथ प्रकाशित होने पर स्कूल के शिक्षक व प्राचार्य का कहना है कि इससे हमारी संस्था ,शहर के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश गौरवान्वित हुआ है ,ये सब देख व सुनकर हमलोग काफी प्रसन्न है ।

गौरतलब है कि हाइलाइट्स अमेरिकी बच्चो की पत्रिका है । इस अंग्रेजी बाल पत्रिका मे 6-12 साल के बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री का प्रकाशन किया जाता है । भारत मे 2012 मे इसकी लांचिग हाइलाइट्स चैम्प्स के नाम से हुई थी । इसके प्रत्येक अंक मे बच्चो द्वारा नये विषयो की खोज , मनोरंजन व मजेदार विषयों पर सामग्री के अलावा कहानियाँ, जोक्स ,खेल , पहेलियाँ, विज्ञान , प्रयोग से संबंधित जानकारी होती है ।