आपात‍काल के दौर में हुई ज्यादतियों से नई पीढ़ी से परिचित करवाना सराहनीय : मोहन यादव

Introducing the new generation to the atrocities committed during the Emergency is commendable: Mohan Yadav

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) निर्वाचित होने पर बधाई और मंगल कामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला ने दायित्व संभालते ही बुधवार को पहले दिन लोकसभा में, आपातकाल की ज्यादतियों को याद किया और विस्तार से जानकारी दी। निश्चित ही यह सराहनीय है और नई पीढ़ी को इससे परिचित करवाना प्रासंगिक भी है। लोकसभा अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री बिरला ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अपनी भावना व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में हुई आपातकाल की महत्वपूर्ण घटना के बारे में बताया, जो मीसाबंदियों के जीवन का सबसे खराब दौर था। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने प्रेस, आम जनता और विपक्षी दलों के लोगों को कारावास में डाल दिया था। उन्होंने ज्यादतियों का पूरा दौर चलाया। लोकतंत्र सेनानियों द्वारा इसका विरोध कर संघर्ष किया गया। इन सेनानियों में सच्चे अर्थों में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को स्थापित किया।