श्रीगंगानगर में राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित, 3200 करोड रुपए का निवेश

Investor meet program organized under Rising Rajasthan in Sriganganagar, investment of Rs 3200 crore

रविवार दिल्ली नेटवर्क

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर में राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित श्रीगंगानगर में 252 MOU के तहत 3200 करोड रुपए का निवेश श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक विशेष रूप से रहे मौजूद आज श्रीगंगानगर में राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक मौजूद थे।

कार्यक्रम में विधायक जयदीप बिहानी और संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने भी विशेष रूप से शिरकत की। जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर हरीश मित्तल ने बताया कि इन्वेस्टर मीट के तहत श्रीगंगानगर में 252 MOU के तहत 3200 करोड रुपए का निवेश आया है. वहीं MoU करने वाले इन्वेस्टरस ने कहा कि राजस्थान सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल से श्रीगंगानगर में उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है।