- मैच के लिए दिल्ली के पूरे दल को बुधवार को पास करना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
- मिचेल मार्श सहित दिल्ली दल के पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए
- बुधवार को मैच नहीं हुआ तो आईपीएल मैच की नई तारीख तय करेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को पुणे में खेला जाने वाला आईपीएल 2022 का क्रिकेट मैच अब ब्रेबॉर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। मैच होने के लिए जरूरी है कि दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी कोरोना की जांच के लिए बुुधवार सुबह होने वाला आरटी-पीसीआर टेस्ट पास कर ले। यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने मंगलवार को की। यदि यह मैच किसी कारण से बुुधवार को नहीं हो पाता है तब आईपीएल इसके लिए नई तारीख तय करेगा। बीसीसीआई ने मैच के आयोजन स्थल में बदलाव का फैसला इस बात को ध्यान में रख कर लिया है कि मुंबई से पुणे की लबी बस यात्रा के दौरान कोई और खिलाड़ी कोरोना की चपेट में न आए।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श(18 अप्रैल) को, फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहत(15 अप्रैल), मालिशिए चेतन कुमार(16 अप्रैल), टीम डॉक्टर डॉ. अभिषेक साल्वी (18 अप्रैल) और सोशल मीडिया टीम के सदस्य डॉ. आकाश माणे(18 अप्रैल) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ही मैच के पुणे की बजाय कहीं अन्यत्र कराने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए गए दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को डॉक्टरों की निगरानी में एकांतवास में रखा गया है। दिल्ली कैपिटल्स के कोरोना पॉजिटिव पाए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का छठे और सातवें दिन फिर टेस्ट होगा इसमें नेगेटिव पाए जाने पर ये सभी बायो बबल से जुड़ सकेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के पूरे दल को 16 अप्रैल से ही आरटी-पीसीआर टेस्ट प्रक्रिया के तहत रखा गया था। 19 अप्रैल यानी मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के पूरे दल का टेस्ट नेगेटिव आया।