आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल से मिलेगा आईपीएल को नया चैंपियन

IPL will get a new champion from the final between RCB and Punjab Kings

  • विराट की आरसीबी को चैंपियन बनाने की हसरत क्या 18 वें संस्करण के फाइनल में होगी पूरी?
  • श्रेयस के पास अब बतौर कप्तान पंजाब किंग्स को खिताब जिताने का मौका
  • हेजलवुड व सुयश पंजाब की खिताब जीतने की हसरत पर फेर सकते हैं पानी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली भारत की 2011 में आईसीसी वन डे विश्व कप और 2024 में आईसीसी टी 20 विश्व कप के साथ उसकी अंडर 19 विश्व कप टीम के सदस्य रहे। अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सीधे फाइनल में पहुचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की बल्लेबाजी की रीढ़ विराट कोहली मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा,सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी और केकेआर के मनीष पांडे सहित आईपीएल के इतिहास में मौजूदा 2025 के संस्करण सहित अब तक के सभी 18 संस्करणों में खेलने वाले चुनिंदा चार खिलाड़ियों में एक हैं। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को धोनी ने सीएसके को अपनी अपनी कप्तानी में पांच चार बार खिताब जिताया है। रोहित शर्मा साथ ही 2009 में डेकन चार्जर्स की आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे। विराट कोहली ने आईपीएल में 166 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की और 66 में जीत दिलाई और वह इसके इतिहास में धोनी (221 मैच,131 जीत), रोहित शर्मा (158 मैच, 87 जीत) व गौतम गंभीर (दिल्ली व केकेआर, 108 मैच, 61 जीत)के बाद इसके इतिहास के चौथे सबसे कामयाब कप्तान हैं। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 266 मैच खेल, आठ शतकों और 63 अर्द्बशतकों सहित सबसे ज्यादा 8618 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बावजूद इसके विराट कोहली की एक अधूरी हसरत यह है कि बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक अपनी आरसीबी टीम को आईपीएल खिताब नहीं जिता पाए हैं। विराट कोहली की टेस्ट की जर्सी का नंबर 18 था और वह आरसीबी के लिए भी इसी नंबर की जर्सी पहन कर खेले और यह उनकी लगातार 18 वीं आईपीएल है। बड़ा सवाल यह है कि क्या 18 वीं आईपीएल में विराट कोहली आरसीबी को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ मंगलवार को फाइनल जिता कर इसमें खिताब जिताने की अधूरी हसरत को पूरा करा पाएंगे। आरसीबी कुल चौथी बार और पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल चाहे जो जीते, लेकिन यह तय है कि इस बार आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। विराट कोहली मौजूदा सीजन में 14 मैचो में सबसे ज्यादा आठ अर्द्बशतकों सहित 614 रन बना पांचवें नंबर पर और आरसीबी के लिए रन बनाने में शीर्ष पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 मैच में छह अर्द्बशतक सहित 603 रन बना छठे और पंजाब किंग्स के लिए रन बनाने में शीर्ष पर हैं। फाइनल में सभी की निगाहें भारत के इन दो धुरंधर बल्लेबाजों आरसीबी के विराट कोहली और पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर पर रहेगी और जिसका भी बल्ला चला वह अपने दम ही अपनी टीम को फाइनल जिता चैंपियन बनाने का दम रखता है। क्वॉलिफायर 1 में तीन तीन विकेट चटका ऑ्स्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मैन ऑफ द’ मैच लेग स्पिनर सुयश शर्मा आरसीबी की पंजाब किंग्स पर जीत के हीरो रहे थे। अब फाइनल में हेजलवुड, अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिनर सुयश व बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया के साथ मिल कर पंजाब किंग्स के शीर्ष क्रम को सस्ते में आउट कर उसकी खिताब जीतने की हसरत पर पानी फेर सकते हैं।

आरसीबी इससे पहले आईपीएल फाइनल में 2009 में डेकन चाजर्स से , 2011 में चेन्नै सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार कर उपविजेता रही। वहीं 2014 में पंजाब किंग्स ( तब किंग्स इलेवन, पंजाब के नाम से जानी जाती थी) की टीम जब अब तक केवल एक बार फाइनल में पहुंची थी तब केकेआर से हार गई थी। 2014 में पंजाब किंग्स पहली बार ही प्ले ऑफ में पहुंची थी। पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान है जो कि तीन अलग अलग फ्रेंचाइजी – 2020 में दिल्ली कैपिटल्स , 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और अब 2025 में पंजाब किंग्स की फाइनल में कप्तानी करेंगे। 2024 में श्रेयस ने अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल फइनल जिता चैंपियन बनाया था। लीग चरण की समाप्ति पर दोनों के 14 14 मैचों से 19 अंक थे लेकिन अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते पंजाब किंग्स पहले और आरसीबी दूसरे स्थान पर रही थी।

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अपने पहले मैच में बारिश से प्रभावित 14 -14 ओवर के मैच में आरसीबी को उसके घर में मपांच विकेट से हराया। विराट कोहली के अर्द्बशतक से आरसीबी ने पहले तो रिटर्न मैच में मैच मेजबान पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मुल्लांपुर के मैदान में सात विकेट से हराया और इसी मैदान पर क्वॉलिफायर 1 में मात्र 101 रन पर समेटने के बाद आठ विकेट से शिकस्त दे सीधे सबसे पहले फाइनल में स्थान बनाया। आरसीबी ने रिटर्न मैच और और क्वॉलिफायर 1 सहित इस सीजन में पंजाब किंग्स से जिस दमदार ढंग से अपने तीन में से जिस तरह दो मैच जीते हैं और इससे उसके अब फाइनल भी जीतने के साथ जीत की हैट्रिक के साथ अपनी खिताब जीतने की अधूरी साध को पूरी करने की पूरी उम्मीद है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स से अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और वह उसके खिलाफ अपनी एक बार भी फिर श्रेष्ठता व दबदबा साबित कर खिताब जीतने की साध को पूरा करने में कसर नहीं छोड़ेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब किंग्स मंगलवार को इस सीजन के चौथे मैच फाइनल में आरसीबी को जीत से रोक पाएगी। वहीं श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन में केकेआर को एसआरएच के खिलाफ फाइनल जिता कर आईपीएल में खिताब जिताया था। केकेआर ने श्रेयस ने रिटेन नहीं किया और पंजाब किग्स ने नीलामी में उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। श्रेयस ने पंजाब किंग्स के भरोसे को सही साबित किया। पंजाब किंग्स ने क्वॉलिफायर 1 में आरसीबी से मुल्लांपुर में आठ विकेट से हारने के बाद क्वॉलिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को इसी अहमदाबाद के मैदान पर श्रेयस की 41 गेंदों पर आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 87* रन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस के छह विकेट पर 2024 रन के पहाड़ के स्कोर को एक ओवर के बाकी मात्र पांच विकेट खोकर पाकर फाइनल में स्थान बना लिया।

आरसीबी के लिए विराट कोहली के साथ उनके चार अर्द्बशतक जड़ने वाले सलामी जोड़ीदार( 12 मैच, 387 रन), दो अर्द्बशतक जड़ने वाले कप्तान रजत पाटीदार (14 मैच, 287 रन), एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले जीतेश शर्मा (14 मैच, 237 रन) व टिम डेविड(12 मैच। 187 रन) , क्रुणाल पाडया (14 मैच, ए105 रन) रोमारियो शेफर्ड (सात मैच, 53 रन) ने बेशक बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। आरसीबी को जीतना है तो विराट और साल्ट की सलामी जोड़ी के साथ रजत पाटीदार को बल्ले से दमदार प्रदर्शन करना होगा। विराट और साल्ट बड़े मैच यानी फाइनल जैसे बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और इन दोनों को खासतौर पंजाब किंग्स के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ( 16 मैच, 18 विकेट) और अब फिट हो चुके कलाई के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ( 13 मैच, 15 विकेट ) से चौकस रहन होगा। पंजाब के पासबाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (8 मैच, 10 विकेट), तेज गेंदबाज अजमुल्लाह उमरजई (8मैच, 7 विकेट) काइल जेमिसन (3 मैच, 2 विकेट) जैसे गेंदबाज भी है। जेमीसन डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए अपनी दक्षिण अफ्रीकी से जु़ने के कारक स्वदेश लौटने के कारण उपलब्ध नहीं और उनकी कमी पंजाब किंग्स को इस फाइनल में अखरेगी।

प्रभसिमरन सिह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी एक सीजन में सबसे ज्यादा 9.9 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा 14 मैचो मे 467 रन बनाने वाली अनकैप्ड यानी अभी तक भारत के लिए कोई मैच न खेलने वाली जोड़ी है। साथ ही श्रेयस अय्यर ने शुरू के छह ओवरों बाद इस सीजन में लखनउ के निकोलस पूरन के बाद सबसे उंची 178.05 की स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के अनकै्प्ड बल्लेबाजों ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 1519 रन मौजूदा सीजन में बनाए हैं। पंजाब के चार अनकैप्ड बल्लेबाजों -प्रभसिमरन सिह (16 मैच, चार अर्द्बशतक, 423 रन) ,प्रियांश आर्य (16 मैच, एक शतक, एक अर्द्धशतक 451 रन),दो दो अर्द्धशतक जड़ने वाले शशांक सिंह (16 मैच, 289 रन ) और नेहाल वढेरा ( 15 मैच 354 रन ) जैसे भारत के लिए अभी न खेलने वाले बल्लेबाज ने आईपीएल में एक सीजन में 250 से अधिक रन बनाए और उसकी बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हें। सोने पर सुहागा यह कि उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम क्वॉलिफायर 2 में अपना उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अहम छठा अर्द्बशतक जड़ फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई ही एक अर्द्धशतक जड़ने वाले जोश इंग्लिश (10 मैच, 239 रन) ने सही समय पर बड़ी पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीजन के चौथे सबसे कामयाब तेज गेदबाज जोश हेजलवुड (21 विकेट), स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ( 13 मैच, 15 विकेट) व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (14 मैच, 12 विकेट) से पार पाने की रहेगी। आरसीबी के बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पाडया (14 मैच, 15 विकेट) व लेग स्पिनर सुयश शर्मा (13 मैच, 8 विकेट) व रोमारियो शेफर्ड (7 मैच, 5 विकेट) खासतौर पर बीच के ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस उसे बड़े स्कोर तक अथवा उसके पार पहुंचने से रोक सकते हैं।