आईपीएल संशोधित कार्यक्रम के तहत अब 17 मई से शुरू होगी, फाइनल 3 जून को

IPL will now start from May 17 under the revised schedule, final on June 3

  • आईपील के बाकी मैच बेंगलुरू,दिल्ली,जयपुर, लखनउ, मुंबई व अहमदाबाद में
  • गुजरात के लिए अच्छी खबर बटलर व कोइत्जी बुधवार को टीम से जुड़ेंगे
  • बार्टलेट,उमरजई व ओवन ने जल्द पंजाब किंग्स से जुड़ने की पुष्टि की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते 9 मई को स्थगित किए जाने के बाद अब संशोधित कार्यक्रम के तहत आगे 17 मई से 3 जून तक होगी। आईएल 2025 के नए कार्यक्रम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार रात को की और इसके बाकी मैच छह स्थानों : बेंगलुरू, जयपुर ,दिल्ली, लखनउ, मुंबई और अहमदाबाद में चेले जाएंगे। प्ले ऑफ के सथानों की घोषणा बाद में की जाएगी और क्वॉिफायर 1 29 मई को इलिमिनेटर 30 मई को, क्वॉलिफायर 2 1 जून को तथा फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम के तहत बाकी 13 लीग मैच और चार प्ले ऑफ सहित कुल 17 मैच खेले जाएंगे और इसमें दो डबल हेडर होंगे और दोनों रविवार को खेले जाएगे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को धर्मशाला में खेला गया अधबीच समाप्तकिया गया मैच अब दुबारा 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक फाइनल और 11 जून को लॉडर्स में ऑसट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में सात दिन का अंतर है। आईपीएल अब दुबारा आगे 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बेंगलुरू में मैच से शुरू होगा। दो डबल हेडर में 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोपहर बाद साढ़श तीप बजे अैर गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से शाम साढ़े सात बजे भिड़ेगी अगले रविवार यानी 25 मई को गुजरात टाइटंस की टीम सीएसके से दोपहर बाद अहमदाबाद में भिड़ेगी जबकि इसी दिन रात को एसआरएच रात को केकेआर से दिल्ली में भिड़ेगी। अंतिम लीग मैव लखनउ सक्षपर जायंटस और आरसीबी के बीच 27 मई को लखनउ होगा।

फिलहाल गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में अंक तालिका में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है और प्ले ऑफ से मात्र एक कदम दूर है। गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में 11 पारियों में 500 रन बना चुके पिछले हफ्ते स्वदेश लौट चुके जोस बटलर और उसके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी बुधवार यानी आज
अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएगा। गुजरात टाइटंस के लिए यही दोनों खिलाड़ी सरहद पर तनाव के बाद अपने अपने घर लौट गए थे। वहीं पंजाब किंग्स के ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी जरूर स्वदेश लौट गए थे लेकिन चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग, बैड हैडिन व जेम्स होप्स सहित उसका कोचिंग स्टॉफ भारत में ही रहा था। अब पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई व मिचेल ओवन ने इस बात की पुष्टि की वे आइपीएल के फिर शुरू होने पर लौट कर अपनी टीम से जुट जाएरुगे। जयपर अब पजाब किंग्स का नया अस्थाई बेस है और वह वहां बृहस्पतिवार से ट्रेनिंग शुरू कर रही है।

गुजरात टाइटंस की तरह 11 मैचों से 16 अंकों के बावजूद अपनी कमतर नेट रन रेट के चलते आरसीबी फिलहाल दूसरे स्थान पर है और प्ले ऑफ से मात्र एक जीत दूर है। यदि अन्य नतीजे आरसीबी के हक में रहे तो वह 16 अंकों के साथ भी प्ले ऑफ में पहंच चुके हैं। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अभी भी 20 या इससे ज्यादा अंकों के साथ समापन कर सकती है। पंजाब किंग्स यदि अपने बाकी तीनों मैच जीतती है तो वह 21 अंकों के साथ अपना लीग का अभियान खत्म कर सकती है। फिलहाल 12 मैचों में एक मैच के बेनतीजा रहने और छह जीत व पांच हार के साथ केकेआर फिलहाल छठे स्थान पर है और यदि वह अपने बाकी मैच जीतती है तसे वह अधिकतम 15 अंक ही पा सकती है और उसकी चौथे स्थान पर रह कर प्लेऑफ की उम्मीदें बाकी है। केकेआर अपने मुल्क वापस लौट चुके विदेशी खिलाड़ियों के बुधवार रात या बृहस्पतिवार सुबह अपने आरसीबी के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले सबसे अहम मैच से पहले बेंगलुरू पहुंचने की उम्मीद है। केकेआर के वेस्ट इंडीज के सुनील नारयण, आंद्र रसेल व रॉमैन पा़वेल तथा अीम के मेंटर डेवन ब्रावों फिलहाल दुबइ में हैं और इनके भी जल्द वापस टीम से जुड़ने की उम्मीद है। वहीं आंद्रे नोकिया मालदीव में हैं जल्द केकेआर से जु़ड़ सकते हैं। वहीं एसआरएच के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और ट्रेविज हेड ने संकेत दिया है वे जल्द ही अपनी टीम से जुड़ सकते हैं। आरसीबी को 19 मई को एलएसजीसे, 23 मई को आरसीबी से बेंगुरू तथा केकेआर से 25 मई को दिल्ली में भिड़ना है।