- हम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने को खासे आशान्वित हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : उपकप्तान अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया के अभ्यास के दौरान गाल की हड्डïी में चोट के चलते बाहर होने से भारतीय महिला हॉकी टीम को रांची में 13 से 19 जनवरी तक होने वाले ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर्स, 2024 से पेरिस ओलंपिक ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कराने में आक्रामक मिडफील्डर नवनीत कौर का रोल खासा अहम रहने वाला है। भारतीय महिला हॉकी टीम करीब एक हफ्ते से रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ में लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के सपने को पूरा करने की तैयारी जुटी है। भारत की महिला हॉकी टीम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में पूल बी में अमेरिका, न्यूजीलैंड और इटली के साथ है और दोनों पूल की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पूल ए में ओलंपिक की रजत विजेता जर्मनी,जापान, चिली और चेक रिपब्लिक की टीमें हैं। रांची महिला ओलंपिक क्वॉलिफायर्स से शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।
लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की कोशिश में जुटी भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो में पिछले ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी।भारतीय महिला टीम के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की संभावनाओं उकी बाबत नवनीत कौर ने कहा, ‘ हम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने को खासे आशान्वित हैं। हमारे लिए हमारे पूल की अमेरिका,न्यूजीलैंड और इटली की टीमें नई नहीं है क्योंकि हम हम पहले भी इन सभी के खिलाफ खेल चुकी हैं। हमारे लिए ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में डी में बनाए गोल करने के मौकों को भुना कर बढिय़ा आगाज करना अहम और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित होगा । हमारी टीम के हौसले बुलंद हैं और अपना अभियान शुरू करने को बेताब हैं। हमारी टीम के टोक्यो ओलंपिक में दमदार प्रदर्शन करने के बाद हमसे बहुत उम्मीदें लगाई गई हैं और हम इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।
भारत की अनुभवी आक्रामक मिडफील्डर नवनीत कौर ने कहा, ‘ अपने घर में ओलंपिक महिला हॉकी क्वॉलिफायर्स के लिए एक हफ्ता रांची पहुंच कर मुख्य पिच पर कुछ अभ्यास सत्रों से हमें यहां के मौसम के साथ तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा, हम रांची में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में खेल चुके हैं और इसीलिए इसके टर्फ से हम वाकिफ हैं। हम खूंटी जिले में अभ्यास किया जो हमारी मौजूदगी टीम की कई खिलाडिय़ों का घरेलू मैदान है। वह बच्चों के चेहरों पर हमें अभ्यास करते देख जो खुशी दिखी वह वाकई गजब की थी।’
भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करने के बाद अगले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। एक दिन के आराम के बाद भारतीय टीम अपने पूल बी के अंतिम मैच में इटली से भिड़ेगी।
हमें भारत से सबसे मजबूत व कड़ी चुनौती मिलेगी : मेरी
दुनिया की 11 वें नंबर की टीम न्यूजीलैंड की कप्तान ओलिविया मेरी ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की तैयारियों और भारत के खिलाफ मैच की चुनौतियों की बाबत कहा, ‘ भारत से हमें सबसे मजबूत और कड़ी चुनौती मिलेगी। हमारा पूल इस तरह का है इसमें हर टीम हमारे लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी और हमें अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करना होगा। हमारा सबसे बड़ा और अहम मकसद पूल बी में शीर्ष स्थान पर रह सेमीफाइनल में स्थान बनाना है। हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।’
हमारी टीम एक दो उलटफेर कर सकती है : बरोज
न्यूजीलैंड टीम के कोच फिल बरोज ने कहा, ‘हमारी टीम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में एक दो उलटफेर कर सकती है। हमारी तैयारियां बढिय़ा रही है। हमारा फोस चिली के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ इटली के खिलाफ अपने पहले मैच पर है।’
हमारी टीम का फोकस हर प्रतिद्वंद्वी को हराना है: मेंजेज
जापान की महिला टीम के कोच भारत के पूर्व गोलरक्षक जूड मेंजेज ने कहा, ‘ ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में हमारे सामने कई बेहद मजबूत टीमें होंगी। हमारी टीम का फोकस हर प्रतिद्वंद्वी को हराना है। हम इसमें अपनी प्रगति मैच दर मैच कदम ब कदम देखेंगे। इस तरह के टूर्नामेंट में एफआईएच रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती क्योंकि इसमें किसी भी टीम का दिन विशेष का प्रदर्शन अहम है।
राची की टर्फ चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हमारा अनुभव हमारा पलड़ा कुछ भारी करता है।