बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है : सरसंघचालक

It is our responsibility to protect the Hindus of Bangladesh: Sarsanghchalak

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई: बांग्लादेश में इस वक्त काफी हिंसा हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वहां हिंदुओं को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है और उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संघ मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने यह बात कही।

सरसंघचालक मोहन भागवत ने बांग्लादेश के हालात और वहां हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करना भारत की परंपरा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने कभी भी अपनी मर्जी से किसी पर हमला नहीं किया है। बांग्लादेश में हिंदुओं को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये हमारे देश की जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ अन्याय न होने दें।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी में ‘स्व’ की रक्षा करना अगली पीढ़ी का कर्तव्य है। क्योंकि, किसी को भी दूसरे देश पर शासन करना पसंद नहीं है। इसलिए चौकस और सावधान रहना जरूरी है। हमें अपनी रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए। क्योंकि, परिस्थिति हमेशा एक जैसी नहीं रहती, बल्कि उसमें लगातार उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

हम बांग्लादेश की स्थिति देख रहे हैं जो हमारे ठीक बगल में है। इस वक्त वहां काफी हिंसा हो रही है और वहां अकारण ही हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है। हालाँकि, भारतीय संस्कृति ऐसी नहीं है। भारत हमेशा सभी की मदद करता है और हमने पिछले कुछ वर्षों में इसका अनुभव किया है। भारत अपनी मर्जी से किसी पर हमला नहीं करता। इसके विपरीत वह अपना व्यवहार भूलकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करता है। वर्तमान में बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।’ उन्होंने कहा कि जब समाज पूरी ताकत से सरकार का साथ देता है तो सरकार को भी ताकत मिलती है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के 48 जिलों में 278 जगहों पर हिंदुओं पर हमले किए गए हैं और उन्हें धमकाया गया है। हाल ही में ठाकुरगांव में एक हिंदू के घर में आग लगा दी गई। हालांकि, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। इस बीच, बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार ने ऐसे धार्मिक स्थलों पर हमलों की रिपोर्ट करने के लिए एक हॉटलाइन भी शुरू की है।