
तेज गेदबाज मयंक व मोहसिन के चोट से बाहर होना गेंदबाजी है लखनउ की कमजोर कड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा सीजन का पहला शतक शतक जड़ने वाले इशान किशन,अभिषेक शर्मा, ट्रेविज हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतिश रेड्डी जैसे पहले से अंतिम गेंद तक क ही अंदाज में दे दनादन कर गेंदबाजों का हौसला पस्त करने वाले शीर्ष क्रम में शुरू के पांच विस्फोटक बल्लेबाजों और पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, सिमरजीत जैसे तेज गेंदबाजों और अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा से सज्जित पिछली उपविजेता राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन से जीत से आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में उसके घर में हरा खुद जीत की राह पर वापस लौटना ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस के लिए बृहस्पतिवार को रोकना बेहद मुश्किल होगा। तेज गेदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान के चोट से बाहर होने से गेंदबाजी लखनउ सुपर जायंटस की कमजोर कड़ी दिखाई देती है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श के चोट से उबरने के बाद फिलहाल केवल बतौर बल्लेबाज खेलने से भी लखनउ का गेंदबाजी संतुलन गड़बड़ाया लगता है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में लखनउ सुपरजायंटस को दस विकेट से जरूर हराया था। लखनउ सुपर जायटस के लिए अच्छी बात यह है कि इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल मं अपने तीनों मैच दमदार अंदाज में जीत चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पर पहले मैचमें धमाकेदार आाज करनेव वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने जीत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और निकलस पूरन के विस्फोटक अर्द्धशतकों के बावजूद अपने कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बड़ोनी के सस्ते में आउट होने के चलते लखनउ सुपर जायंटस की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से बेहद करीब संघर्ष में तीन गेदों के बाकी रहते मात्र एक विकेट से हार गई थी। लखनउ सुपर जायंटस के पास मिचेल मार्श व एडन मरक्रम की सलामी जोड़ी के साथ निकोलस पूरन, कप्तान ऋषभ पंत,डेविड मिलर, आयुष बड़ोनी और ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर व शाहबाज खान के साथ आठवें नंबर तक दे दनादन कर प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की लय बिगाड़ने का दम रखने वाले विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लखनउ सुपर जायंटस को बड़ा स्कोर खड़ा करने या बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए जरूरी है उसके शीर्ष कर मे से कम से कम चार बल्लेबाज अपनी ख्याति के मुताबिक आक्रामक बल्लेबाजी करें। लखनउ सुपर जायंटस के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहल एक अच्छी खबर यह है कि मोहसिन खान की तरह चोट से जुझने के बार तेज गेंदबाज आवेश खान अब मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बड़ोनी दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में भले ही सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन इन दोनों दुनिया और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस व मोहम्मद शमी के साथ लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंदबाजी की लय बिगाड़ने की कूवत है। लखनउ की टीम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ की जगह जरूर ही अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा फिट घोषित आवशय खान को शमिल करेगी। लखनउ के अर्शिन कुलकर्णी और राजवर्द्धन हंगरगेकर प्रिंस यादव की जगह बतौर गेंदबाज बेहतर विकल्प हो सकते हैं और साथ दोनों जरूरत पर बल्ला भांजने की भी कूवत रखते हैं।
हैदराबाद की ताकत पहली से आखिरी गेंद तक एक ही अंदाज में प्रहार और प्रहार करना है। लखनउ के बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और हेड, अभिषेक शर्मा, क्लासेन के बीच दिलचस्प संघर्ष देखने को मिल सकता है। रवि बिश्नोई के पास अपनी गुगली से हेछ, अभिषेक व क्लासेन करे सस्ते में पैवेलियन लौटान। कीक्षमता है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंबाज पैट कमिंस और लेग स्पिनर एडम जम्पा की उनके ही देश के विस्फोटक ओपनर मिचेल मार्श और निकोलस पूरन, डेविड मिलर और कप्तान ऋषभ पंत व आयुष बडोनी जवाबी हमले बोल कर उनकी लय बिगाड़ कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम रखते हैं।
मैच : लखनउ सुपर जायंटस वि सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद शाम साढ़े सात बजे से )