आईटीबीपी ने 1-3 से पिछड़ने के बाद एफसीआई पर 5-3 से जीत दर्ज की

ITBP came back from 1-3 down to beat FCI 5-3

  • शमशेर के दो गोल से सीआरपीएफ ने नामधारी को हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित के दो बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को 60 वे एसएनबीपी सीनियर नेहरू हीरक जयंती हॉकी टूर्नामेंट में पूल बी मैच में यहां शिवाजी हॉकी स्टेडियम में 5-3 से शिकस्त दी। वहीं शमशेर के पहले और आखिरी क्वॉर्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर किए दो गोल की बदौलत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने नामधारी एकादश को 2-0 से हरा दिया। अब आईटीबीपी और सीआरपीएफ की टीमें पूल बी के मैच में शुक्रवार को आमने सामने होंगी,। एफसीआई और नामधारी की टीमें बृहस्पतिवार को अपने अपने पूल बी के मैच हार कर बाहर हो गई।

नीतिन ने पहले ही मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर एफसीआई को आईटीबीपी के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया और पहल क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले प्रज्वल बिजावड़ ने हा़की की कलाकारी दिखा कर गोल कर एफसीआई की बढ़त 2-0 कर दी। आईटीबीपी के रोहित ने दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में अपना पहला मैदानी गोल कर स्कोर 1-2 की दिया।

नीतिन ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में अपना मैच का दूसरा गोल कर एफसीआई को जब 3-1 से आगे कर दिया तो उसकी जीत की उम्मीद जगती दिखाई दी। रोहित ने तीन मिनट बाद मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। अनिल ने तीन मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर आईटीबीपी को तीन तीन की बराबरी दिला दी शुभम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे और राहुल यादव ने तीन मिनट बाद मैदानी गोल कर आईटीबीपी को 5-3 से आगे कर दिया। आईटीबीपी ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए अंतत: मैच जीत लिया। दिल्ली आते हुए आईटीबीपी के कोच उमेश धुल का जालंधर से दिल्ली आते हुए निधन हो गया और उनकी स्मृति में बृहस्पतिवार को एक मिनट का मौन रखा गया।