मेरे लिए अपने हीरो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करना बड़े सम्मान की बात : विराट

  • सचिन से प्रशंसा पाना मेरे लिए बेहद खास है
  • प्रबंधन से मेरे लिए संदेश आखिर तक खेलने का था
  • श्रेयस ने स्थितियों के मुताबिक बढिय़ा बल्लेबाजी की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अपना 35 वां जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में आईसीसी वन डे क्रिकेट कप के मैच में शतक जड़ कर मनाया। मैदान पर हजारों क्रिकेट प्रशंसक विराट मास्क के साथ कोलकाता में ईडन गार्डन में मौजूद थे। सभी क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि विराट शतक जडऩे के साथ सचिन तेंडुलकर के दुनिया में सबसे ज्यादा 49 अंतर्राष्ट्रीय शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। विराट ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर मौजूदा अपने प्रशंसकों को अपनें जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दी। मैच के शुरू होने से पहले ही मैदान के भीतर और बाहर एक ही गूंज सुनाई दे रही थी कोहली, कोहली। विराट ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया तो फिर कोहली, कोहली का शोर ईडन गार्डन में गूंज उठा। विराट की दुनिया जीतने की जिद उन्हें भारत ही ही नहीं दुनिया भर के बल्लेबाजो से अलग बनाती है। हेप्पी बर्डथे किंग, विराट। इसी तरह की पट्टियां हाथ में लिए क्रिकेट प्रेमी विराट को मैदान पर खेलते देखने के लिए बराबर मैदान पर मैच शुरू होने से घंटों पहले ही कोलकाता के ईडन गार्डन पर जुटने लगे थे। शतक जड़ विराट ने अपने हर प्रशंसक का दिल खुश कर दिया।

सचिन ने विराट को अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने कर टवीट कर बधाई दी। सचिन ने विराट से कहा कि मैं उम्मीद करता हूं तुम अगले कुछ ही दिनों मेरा यह (49 अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक )का रिकॉर्ड तोड़ दोगो।’ विराट कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच हमारे लिए एक बड़ा मैच था। हम संभवत: सबसे मुश्किल खेल रहे थे और हमारे लिए यही बेहतर करने की प्रेरणा थी। लोगों ने मेरे लिए मेरा 35 वां जन्मदिन और खास बना दिया। मेरे लिए मेरे आदर्श सचिन तेंडुलकर का टवीट बेहद खास है। मेरे लिए अपने हीरो सचिन तेंडुलकर (49 वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतकों) के रिकॉर्ड की बराबरी करना बड़े सम्मान की बात है। सचिन बेहद निपुण बल्लेबाज हैं। मेरे लिए यह बेहद भावुक क्षण है। मुझे वे दिन याद हैं जब मैं सचिन पा जी को टेलिविजन पर बल्लेबाजी करते देखा करता था। सचिन से प्रशंसा पाना मेरे लिए बेहद खास है। ओपनर जब इस आतिशी अंदाज में आगाज करते हैं तो तब यह लगता पिच बहुत सपाट है। । जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब पुरानी गेंद से स्थितियां बदल गई। हमे अपने प्रबंधन से मेरे लिए संदेश यही था कि मुझे आखिर तक बल्लेबाजी करनी है और इस सोच से खुश था। हम यह जानते है कि जब हमने 315 के करीब का स्कोर बना लिया तो यह सामान्य से कुछ उपर था। मैं क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठा रहा और इससे भी ज्यादा अब अहम यह है कि मैं फिर से टीम के लिए योगदान कर पा रहा हैं।’

विराट की सबसे बड़ी खासियत यह मैच जितना बड़ा और चुनौतीपूर्ण होता है वह उतना ही बेहतर प्रदर्शन करते हैैं। विराट जब मैदान पर आए तो उनके आईपीएल फ्रें जाइजी आरसीबी के साथी और दुनिया के पहले 360 डिग्री खिलाड़ी के रूप में ख्यात एबीडी विलियर्स ने ईडन पर उनका गले लगा कर स्वागत किया। हर दर्शक की जुबां पर एक ही नाम वी के यानी किंग कोहली। भारत के विजयरथ के सरपट दौडऩे का कारण है कि उसके गेंदबाजों ने बराबर प्रतिद्वंद्वी टीम को पूरा आउट किया है।

विराट ने कहा, दस ओवर के बाद पिच धीमी हो गई थी और शुरू के 11 ओवर में पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मेरा रोल पारी को संभाल कर आगे बढ़ाया। मैंने और श्रेयस ने स्ट्राइकर रोटेट किया। हार्दिक नहीं हैं टीम हैं तो इसलिए मुझे संभल कर खेलना जरूरी था। मुझे अपना छोर संभाल कर खेलना था और श्रेयस जैसे बाकी साथी बल्लेबाजों ने खुल कर बल्लेबाजी । मैंने श्रेयस ने बराबर साथ बल्लेबाजी की है क्योंकि बल्लेबाजी में नंबर तीन और चार को स्पिनरों के खिलाफ खेलना पड़ता है। मैंने श्रेयस से बातचीत की। मेरे और श्रेयस की तीसरे विकेट की 134 रन की बीच के ओवरों में खासी अहम भागीदारी हुई। हम दोनों ने स्पिनरों के खिलाफ बढिय़ा ढंग से स्ट्राइक रोटेट किया। श्रेयस ने स्थिति के मुताबिक बढिय़ा बल्लेबाजी की।’