- जडेजा ने चटकाए 5 विकेट, अश्विन ने पूरे किए 450 टेस्ट विकेट
- कप्तान रोहित का अविजित अर्धशतक, भारत का मजबूत आगाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के सदाबहार लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (5/47)और ऑफ स्पिन रविचंद्रन (3/42) की जोड़ी ने स्पिन का जाल बुनते हुए आपस में आठ विकेट बांट कर मेहमान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी चार टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर बृहस्पतिवार को शुरू पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद 63.5ओवर में मात्र 177 रन पर ढेर कर दी। 35 बरस के रवींद्र जडेजा ने बीते जुलाई, 2022 के बाद चोट से उबर कर भारत की टेस्ट टीम वापसी करते हुए कुल 11 वीं बार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवीं बार पांच विकेट चटका कर साबित किया कि उनकी गेंदबाजी की धार अभी बरकरार है। वहीं अपना 89 वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चायकाल से ठीक पहले स्वीप और रिवर्स स्वीप कर जवाबी हमला बोलने के अंदाज में उतरे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर अलेक्स कैरी (36) को बोल्ड कर अपना 450 वां विकेट चटकाया। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन(80 टेस्ट) के बाद अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सबसे तेजी इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन भारत के लिए सबसे कम टेस्ट मैच में 450 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। भारत के स्पिनरों ने स्टंप को निशाना बनाया और उनकी कुछ गेंदें घूमी और कुछ सीधी रही लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के जेहन में पनपे संशय का पूरा लाभ उठाया।
जवाब में भारत ने कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आतिशी अर्धशतक की बदौलत खेल बंद होने तक 24 ओवर में अपनी पहली पारी में मजबूत आगाज कर एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। कप्तान रोहित सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाज 69 गेंद खेल कर एक छक्के और नौ चौकों की मदद से 56 और रात्रिप्रहरी के रूप में भेजे गए रविचंद्रन अश्विन बिना कोई रन बनाए क्रीज पर डटे थे। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से अब ठीक सौ रन पीछे है और पहली पारी में उसके नौ विकेट बाकी हैं। भारत ने पहले दिन के अंतिम पूर्व ओवर में यदि उपकप्तान केएल राहुल (20 रन, 71 गेंद, एक चौका) का विकेट न गंवाया तो वह और भी मजबूत स्थिति में होता। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद को ऑन साइड को फ्लिक करने के फेर में वापस कैच थमा आउट हो पैवेलियन लौट गए। भारत को टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज करने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर बना बड़ी बढ़त हासिल करनी जरूरी है। भारत के कप्तान रोहित और उपकप्तान केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने एकदम जुदा अंदाज में आगाज किया। कप्तान रोहित ने अपनी जन्मस्थली नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद को पैडल स्वीप कर मात्र 66 गेंद कर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा(1) और डेविड वॉर्नर(1) की सलामी जोड़ी सुबह तीसरे ओवर में मात्र दो रन ही आउट होकर पैवेलियन लौट गई। उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन आउट स्विंगर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि मोहम्मद शमी की तेजी से सीम होती गेंद वॉर्नर का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। जडेजा और अश्विन ने लंच और चायकाल के बीच उम्मीदों के मुताबिक स्पिन का जाल बुनते हुए आपस में छह विकेट बांट कर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर उसके कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया।
रवींद्र जडेजा ने गजब के नियंत्रण और चतुर गति परिवर्तन से लंच के बाद अपने 11 वें ओवर की पांचवीं तेजी से घूमी गेंद पर जम कर खेल रहे मरनस लबुशेन (49 रन,123 गेंद, 8 चौके) ड्राइव के मजबूर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों स्टंप कर उनकी और उपकप्तान स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे विकेट के लिए 82 रन की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा। जडेजा ने अगली ही अपनी तेजी से घूमती पर गेंद मैट रेनशॉ(0) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद जमकर खेल रहे एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद स्पिनरों के बंधन तोडऩे के फेर में अक्षर पटेल के एक ओवर में तीन चौके जडऩे वाले स्टीव स्मिथ (37 रन, 107 गेंद, सात चौके) को कुछ धीमे स्पिन होती गेंद पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 109 कर दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खतरनाक होते दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज को) अलेक्स कैरी (36 रन, 33 गेंद, सात चौके) को बोल्ड कर उनकी और पीटर हैंडसकॉम्ब की छठे विकेट की 11.1 ओवर में 53 रन की तूफानी भागीदारी को तोडऩे के बाद कप्तान पैट कमिंस(6) को कट करने के लिए ललचा कर स्लिप में विराट कोहली के हाथों लपकवाया। अगले ही ओवर में जडेजा ने टॉड मर्फी (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में चायकाल के समय 60 ओवर में आठ विकेट पर 174 कर दिया। जडेजा ने चायकाल के बाद अपने 22 वें ओवर की तीसरी गेंद पर पीटर हैंडसकॉम्ब(31 रन, 84 गेंद, चार गेंद) को बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर में कुल 11 वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पांचवीं बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। अगले ओवर में अश्विन ने स्कॉट बोलैंड (1) को कैरम बॉल पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 63.5 ओवर में समेट दी।