
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दाएं पैर के पंजे की अंगुली टूटने के बाहर बहादुर ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को इग्लैड के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले सीरीज के पांचवें व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिए पहली बार बुलाया गया है। यह जानकारी सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने दी। एन जगदीशन को रविवार सुबह लंदन(इंग्लैंड) जाने और भारतीय टीम के साथ जुड़ने के लिए वीसा मिल गया। लॉडर्स में सीारीज के तीसरे टेस्ट में पंत की उगली में चोट लगी थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आखिरी और दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की थी। जगदीशन ने 2023-24 रणजी सीजन में तमिलनाडु के लिए 13 पारियों मे 816 रन और 2024-25 में 13 पारियों में 674 रन बनाए थे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ऋषभ पंत के पैर में चोट के चलते बाहर हुए उनकी चोट की निगरानी करेगी और भारतीय टीम ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पांचवें क्रिकेट टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम है : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर, रवीन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर,शार्दूल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल काम्बोज,अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन(विकेटकीपर)।