जागरण कॉफी टेबल बुक ज्ञान और रूपात्मकता का बेजोड़ संगम : डॉ. राजेश्वर सिंह

Jagran Coffee Table Book is a unique amalgamation of knowledge and formalism: Dr. Rajeshwar Singh

  • दैनिक जागरण जनमत से जवाबदेही तक, जागरूकता से जनजागरण तक देश की सबसे बड़ी आवाज़ – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • जागरण कॉफ़ी बुक ‘दि ट्रेलब्लेज़र्स’ का अनावरण, डॉ. राजेश्वर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि की शिरकत
  • आरएसएस स्वयंसेवकों पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बरसाए फूल
  • भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्रामीणों को किया सम्मानित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल हिल्टन में शुक्रवार को दैनिक जागरण समूह द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक ‘दि ट्रेलब्लेज़र्स’ का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर विधायक डॉ. सिंह ने कॉफ़ी बुक टीम को बधाई कहा जागरण कॉफी टेबल बुक ज्ञान और रूपात्मकता का संगम है। यह रघुराय, ए.एल.बशम, नेशनल जियोग्राफिक को फोटोग्राफी आधारित सर्वश्रेष्ठ कॉफ़ी बुक्स में से एक है। दैनिक जागरण समूह की प्रसंशा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा की जागरण समूह संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्ता के विजन को आगे लेकर जा रहे हैं, वर्ष 1942 में स्थापना के समय से ही, दैनिक जागरण जनमत से जवाबदेही तक, जागरूकता से जनजागरण तक न केवल देश की सबसे बड़ी आवाज़ है, बल्कि यह समाज का दर्पण भी है।

डॉ. सिंह ने बताया कि साढ़े 11 करोड़ प्रतियों के साथ जागरण विश्व का सबसे बड़ा अखबार है आठ दशकों से यह संस्था न सिर्फ खबरें देती है, बल्कि राष्ट्र की आत्मा से संवाद करती है। उत्तर भारत में लगभग हर घर में सुबह दैनिक जागरण के साथ ही होती है। विधायक ने कॉफी टेबल बुक के संस्करण ‘दि ट्रेलब्लेज़र्स’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत की युवा पीढ़ी के वास्तविक मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं। विधायक ने सरकार के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए कहा कि पिछले 8 साल में स्टार्ट अप्स की संख्या 500 से बढ़कर 1 लाख से अधिक हो गयी है, देश में 100 से अधिक स्टार्ट अप यूनिकॉर्न हैं। आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेटवर्क है।

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, जागरण प्रकाशन के जीएम एस. के द्विवेदी, आईनेक्स्ट के सीईओ आलोक सनवाल व अन्य मौजूद रहे।

सरोजनीनगर में आरएसएस स्वयंसेवकों का भव्य पथसंचलन, विधायक ने फूलों से किया स्वागत

शुक्रवार को सरोजनी नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन किया। सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता रजनीश श्रीवास्तव, रामनरेश, पवन सिंह, शंकरी सिंह, रमापति त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, विनय दीक्षित, प्रवीण पाण्डेय, दिलीप रावत, रज्जन लाल रावत, राम बाबू रावत, सरदार हरजीत सिंह, डॉ. अवधेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, रणंजय सिंह चौहान, नीरज सिंह चौहान, शैलेंद्र कुमार यादव, ओम सोनी, संतोष त्रिपाठी, अजय यादव, सौरभ, राधा मोहन सिंह, राज कुमार मिश्रा, शिव मूरत पांडेय, रंजना, आरती वर्मा, पूनम, मधु, बीना, रेनुलता, रेखा जायसवाल, अर्चना शुक्ला, नीता पांडेय, नीता मल्होत्रा, अनिता, सीमा, प्रेमलता श्रीवास्तव, दीपिका, अंजली, अनुष्का, मुन्नी देवी व ने अन्य भाजपा नेता एवं स्थानीय निवासी साथ रहे।

सरोजनीनगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत दिलीप रावत, रज्जन लाल रावत, रमेश कनौजिया, सुरेश कुमार एवं राम बाबू रावत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा सरोजनीनगर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की शिक्षाओं और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए समतामूलक, सर्वसमावेशी समाज के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है।