जहांगीरपुरी मेन जी.टी.करनाल रोड पर थोडी देर की बरसात में जलभराव से भारी परेशानी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि आज थोडी देर की बारिश से जहांगीरपुरी मेन जी.टी.करनाल रोड पर जीटीके डिपो से लेकर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन तक बरसाती पानी के जलजमाव की वजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडा और लोगों को भारी ट्रेफिक जाम का सामना करना पडा |

आज हल्की बारिश में यहां बहुत बुरा हाल हो गया है, मेन रोड पर दो दो फुट गहरा पानी भर गया है पानी की निकासी की कोई वयव्स्था नही है और रामगढ मेन जी.टी.करनाल रोड पर नाला टूटा व खुला हुआ है जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है और जान-माल का नुकसान हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और लोक निर्माण विभाग की होगी |

श्री जिन्दल द्धारा PWD के अधिकारियों से बार बार कहने और लिखित मे शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है |

श्री जिन्दल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि हर साल यहां पर बारिश में जलजमाव की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पडता है, यहां पर तुरन्त नालों की मरम्मत, सफाई और पानी की निकासी की वयव्स्था की जाये, अन्यथा इसके खिलाफ कांग्रेस द्धारा धरना दिया जायेगा |