
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गाजियाबाद : सीबीएसई नोर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 जो कि मीरापुर मुजफ्फरनगर में 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच शिखर शिक्षा सदन स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद जनपद के वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र जय कांत त्यागी अंडर -19 (73 किलो भार वर्ग में) ब्रोंज मेडल एवं ईशान शर्मा ने अंडर – 14 (41 किलो भार वर्ग में) ब्रोंज मेडल प्राप्त कर गाजियाबाद जिले का एवं स्कूल नाम रोशन किया। बच्चों की इस सफलता के पीछे कोच रिंकू कुमार की मेहनत और प्रशिक्षण हैं। कोच रिंकू कुमार ने दोनों बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में उनसे और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी।