
कांग्रेस ने भी कहा, चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को दिया पूरा समर्थन
नायशा सिंह
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात को लेकर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस मुलाकात को ‘विदेश नीति को बर्बाद करने वाला सर्कस’ करार दिया।
कांग्रेस का आरोप है कि चीन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को पूरा समर्थन दिया और भारत के खिलाफ युद्ध तकनीकें भी आजमाईं। पार्टी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“मुझे लगता है कि अब चीन के विदेश मंत्री ही आकर प्रधानमंत्री मोदी को चीन-भारत संबंधों के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे। विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने वाला एक पूरा सर्कस चला रहे हैं।”
कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विदेश मंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि जयशंकर की चीन यात्रा ऐसे समय हो रही है जब चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर सरकार चीन के साथ बातचीत कर क्या संदेश देना चाहती है, जब वह खुले तौर पर पाकिस्तान का साथ दे रहा है। पार्टी ने सरकार से इस मुलाकात की पारदर्शिता और रणनीति को लेकर जवाब मांगा है।