जल जीवन मिशन : समय पर काम पूरा न करने पर फर्म ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

Jal Jeevan Mission: Instructions to blacklist firms for not completing work on time

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सीकर : जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पीएचडी विभाग की जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर चौधरी ने बैठक में दांतारामगढ़ के आदर्श ग्राम बाय में ठेकेदार द्वारा ट्यूबवेल से संबंधित कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चौधरी ने जिले में अब तक नल कनेक्शन से वंचित चल रही आंगनबाड़ी एवं सरकारी विद्यालयों में कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जल के प्रदूषित नमूनों की समयबद्ध जांच कर उन्हें ऑनलाइन किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर चौधरी ने दांतारामगढ़ क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए स्रोत स्थायित्व पर विशेष ध्यान देने एवं इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जल स्रोतों की जिओ टैगिंग कर जिले में नल कनेक्शन से संबंधित कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। इस दौरान उन्होंने जेजेएम सहित संबंधित सभी विभागों की विस्तार से समीक्षा कर इनका समयबद्धता से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि बकाया पेयजल विद्युत कनेक्शनों को अतिशीघ्र जारी करवाकर नलकूपों को चालू कराने, जल स्त्रोतों की जीओ टेगिंग कराने तथा 25 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में हर घर जल प्रमाणीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पीएचईडी चुनीलाल भास्कर सहित बैठक से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।