जमैका के प्रधानमंत्री वाराणसी के एक दिन के दौरे पर, सारनाथ का किया भ्रमण

Jamaican Prime Minister on one day visit to Varanasi, visited Sarnath

रविवार दिल्ली नेटवर्क

काशी : जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस अपने चार दिवसीय भारत दौरे के तहत आज विशेष रूप से एक दिन के लिए काशी पहुंचे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जमैका के प्रधानमंत्री सारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने संग्रहालय में मौजूद ऐतिहासिक अवशेषों और प्रतीक चिह्नों का अवलोकन किया। सारनाथ के संग्रहालय में मौजूद राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को देखकर जमैका के प्रधानमंत्री विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने वहां प्रदर्शित प्राचीन पत्थरों और खंडहरों को भी देखा। इसके बाद वे धमेक स्तूप पहुंचे, जहां इतिहासकारों से सारनाथ के पुरातात्विक खंडहर और इसकी ऐतिहासिकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वाराणसी के स्थानीय होटल में विश्राम के पश्चात उन्होंने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ा लालपुर का दौरा कर भारत की हस्तशिल्प और बुनकारी की कला को जाना और फिर वह सड़क मार्ग से नमो घाट पहुंचे। जमैका के प्रधानमंत्री नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचें, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का आनंद लिया। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रूट परिवर्तित कर यातायात व्यवस्था को भी मजबूत किया गया।