रविवार दिल्ली नेटवर्क
दरभंगा : दरभंगा के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन राधा कृष्ण बलदेव जी मंदिर में 156 किलोग्राम के केक साथ ही 556 प्रकार के भोग लगाए गए एवं हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु आए थे सभी राधा कृष्ण का भजन कीर्तन में लीन थे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे थे। दरभंगा के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन राधा कृष्ण बलदेव जी मंदिर परिसर में काफी धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया रात में भगवान श्री कृष्णा बलराम को 156 किलोग्राम का केक एवं 556 प्रकार के विधिवत रूप से भोग लगाया गया उत्सव में हजारों हजार की संख्या में कृष्ण भक्तों ने भाग लिया भगवान की सजावट कोलकाता के कारीगरों और फूलों को मंगवाया गया दरभंगा के अलावा गांव गांव एवं विभिन्न शहरों से श्रद्धालु भक्त यहां आए थे जैसे समस्तीपुर सहरसा नेपाल मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी सुपौल दिल्ली पटना गाजियाबाद से भक्त आए हुए थे मंदिर की ओर से भंडारा प्रसाद व्यवस्था की गई थी सभी हरि नाम संकीर्तन रामधन के जब में लगे हुए थे इस मौके पर दरभंगा के एसडीओ एवं एजीपीओ अमित कुमार भी इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने के लिए पहुंचे और उन्होंने बताया कि चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया है काफी भी देखने को मिल रही है सभी लोग भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर काफी खुश हैं और शांतिपूर्वक कृष्णाष्टमी का पर्व मना रहे हैं