रविवार दिल्ली नेटवर्क
चरखी दादरी : जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी में समझौते के बाद गठबंधन का आज पहला कार्यकर्ता सम्मेलन चरखी दादरी में आयोजित किया गया। जननायक जनता पार्टी इस बार 70 सीटों पर और आज़ाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आज सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत में जननायक जनता पार्टी के प्रमुख अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी 2 सितंबर को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और टिकट देने में महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नैना चौटाला द्वारा बाढ़डा से चुनाव लड़ने बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय भी 2 सितंबर को लिया जाएगा। श्री चौटाला ने कहा कि 2 सितंबर को ही पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।