जापान की लड़की ने मनाई छठपूजा

Japanese girl celebrated Chhath Puja

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जापान के टोक्यो शहर की रहने वाली किम अपनी सहेली के साथ कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बे में पिछले दो दिनों से छठपूजा को देखने आयी हैं। किम क्षेत्र में घूमकर भारतीय संस्कृति,रहन-सहन और खान पान को समझ रही हैं। किम कल शाम और आज प्रातः अपनी सहेली श्वेता के साथ जटाशंकर पोखरा पर पहुँचकर छठपूजा में भी भाग लिया। छठपूजा में शामिल होने के बाद किम ने कहा कि यहां आकर मैं धन्य हो गयी।किम ने किम और श्वेता दोनों जेएनयू में साथ पढ़ाई करती हैं।किम पिछले चार महीनों से हिन्दी सीख रहीं हैं।