सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर न्यूयॉर्क में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप में बेहद कम स्कोर वाले मैच में रविवार को छह रन से जीत में अपने व दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की दिल खोल कर प्रशंसा की। बुमराह मात्र 14 रन दे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सहित पाकिस्तान के तीन विकेट चटका भारत की जीत के नायक रहे। भारत ने 19 ओवर में मात्र 119 रन पर ढेर होने के बाद पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक यह जीत हासिल की। न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर हालांकि 150 रन का स्कोर भी अच्छा स्कोर होता ।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पारी के अधबीच हम तीन विकेट पर 81 रन बना अच्छी स्थिति में थे। ऐसे में आप बल्लेबाजों से कुछेक अच्छी भागीदारियों की आस करते हैं, बदकिस्मती पर्याप्त अच्छी भागीदारियां कर ही नहीं पाए। मेरा मानना है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। हमने आपस में यह चर्चा की इस पिच पर हर रन अहम रहेगा। हमारी कोशिश 140 रन के करीब रन बनाने की थी। ऐसे में मैंने सोचा की हमारे गेंदबाज हमारी नैया किनारे लगा सकते हैं और उन्होंने वाकई लगाई भी।
‘ रविवार को पिच हमारे इस पर आयरलैंड के खिलाफ मैच से कुछ बेहतर थी। मैं अपनी टीम की तारीफ करुंगा कि हमारी टीम ने आखिर तक हार न मानने का जज्बा दिखाया। हम केवल 119 रन ही बना पाए और ऐसे में पाकिस्तान के जल्दी विकेट चटकाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नही कर पाए। हम पारी के अधबीच एकत्र हुए और आपस में यह कहा कि यदि हमारे विकेट सस्ते में गिर सकते हैं तो उनके भी गिर सकते हैं। हर किसी का थोड़ा थोड़ा योगदान बड़ा कारगर हो सकता है। हमारी टीम में जिस किसी ने गेंद संभाली उसने गेंद से कमाल कर विकेट चटकाने की कोशिश की। बुमराह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से दमदार प्रदर्शन से अब मजबूत से मजबूत होते चले जाएंगे। मैं बुमराह की बाबत बहुत बात नहीं करूंगा कि हम बस यही चाहते हैं जिस जेहनी सोच से वह गेंदबाजी कर रहे मौजूदा टी-20 विश्व कप के आखिर तक करते रहे। बुमराह बतौर गेंदबाज जीनियस हैं, उनकी गेंदबाजी को जरूर सलाम है लेकिन साथ ही हमारे बाकी गेंदबाजों ने भी जोरदार गेंदबाजी की। हमें अपने प्रशंसकों और दर्शकों का अपार समर्थन मिला। हम दुनिया में जहां भी खेलने चाहते हैं हमारे चहेते दर्शक बड़ी तादाद में मैदान पर हमारी हौसलाअफजाई करने बराबर चले आते हैं। हमारी जीत से हमारे ये प्रशंसक अपने चेहरे पर खुशी लिए लौटेंगे। यह तो अभी इस टी-20 विश्व कप की शुरुआत भर है। हमें अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है।’
‘पाकिस्तान पर जीत वाकई एक बढिय़ा अहसास’
‘ पाकिस्तान पर जीत वाकई एक बढिय़ा अहसास है। मेरा मानना है कि हमने उम्मीद से कुछ कम स्कोर ही बनाया। सूरज निकलने के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए कुछ बेहतर हो गई थी और ऐसे में हमें बहुत अनुशासित रहने की जरूरत थी। मैंने ज्यादा से ज्यादा सीम को हिट करने की केशिश और अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाने पर ध्यान लगाया। हमारे प्रशंसकों ने मैदान पर जिस तरह हौसलाअफजाई की उससे लगा कि हम भारत में ही है। अपने प्रशंसकों की हौसलाअफजाई से बहुत उर्जा मिली। अब तक हम अपने दो मैच खेल चुके हैं और इनमें हमें बढिय़ा क्रिकेट खेली। हमारा ध्यान प्रक्रिया और हम ध्यान मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï देने पर है। -जसप्रीत बुमराह, भारत के तेज गेंदबाज
‘ भारत ने बाद के दस ओवरों में बढिय़ा गेंदबाजी की’
‘ मेरा मानना है कि भारत ने बाद के दस ओवरों में बढिय़ा गेंदबाजी की। हम भारत के खिलाफ जीत के लिए महज 120 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। हमने शुरू के दस ओवर में हर गेंद पर रन बनाया,। शुरू के दस ओवर के बाद हमनें एक के बाद एक विकेट गंवाउ। ऐसे में आखिर के ओवर में हमें जीत के लिए बहुत रन की जरूरत थी। हमारी रणनीति एकदम साफ थी। शुरू के 5-6 ओवर में स्ट्राइक रोटेट किया लेकिन इस दौरान हमें बहुत ऐसे बहुत गेंदें भी जिन पर रन नहीं बनाए और जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाए। अब निचले क्रम के बल्लेबाजों से बहुत ज्यादा रनों की उम्मीद नहीं कर सकते । हमने शुरू के पांच-छह ओवर में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बनाए और इनमें हमने 40-45 रन बनाने का लक्ष्य रखा रखा था। पिच अच्छी थी और गेंद बल्ले पर आ रही थी।शुरू के ओवरों का हम पूरा लाभ नहीं उठा पाए। हालां कुछ गेंद धीमी आ रही थी कुछ अचानक उछल रही थी और आप ड्रॉप इन पिचों का मिजाज ऐसा ही रहने की आस करते हैं।-बाबर आजम, पाकिस्तान के कप्तान