- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दूसरी टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की विजेता बनी पायनियर एकेडमी, जसपुर, इस चैंपियनशिप में यूपी और उत्तराखंड के इंटर कॉलेज की 16 टीमों ने आजमाई अपनी किस्मत
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- पहले के बाद तीन सेटों के कड़े मुकाबले में हावी रही पायानियर की टीम
- पायानियर के कप्तान गगनदीप टम्टा को बने बेस्ट अटेकर ऑफ द टूर्नामेंट
- जेके कॉन्वेन्ट के प्लेयर करन को चुना गया बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट
- आपकी लगन आपकी मेधा को मेडल्स में करेगी परिवर्तित: प्रो. एमपी सिंह
- विजेता और उपविजेता टीमें ट्राफी, मेडल्स और प्रमाण पत्र से हुईं सम्मानित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित दूसरी टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के कड़े फाइनल मुकाबले में पायनियर एकेडमी, जसपुर की टीम जेके कॉन्वेन्ट स्कूल, बिलासपुर पर भरी पड़ी। पायनियर एकेडमी ने 4-1 से जेके कॉन्वेन्ट को मात देकर और चैंपियन ट्राफी अपने नाम कर ली। फर्स्ट रनर अप जेके कॉन्वेन्ट, जबकि सेकेंड रनर अप जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, जसपुर रही। इन तीनों टीमों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नावजा गया। जेके कॉन्वेन्ट की टीम ने सभी सेटों में पायानियर को कड़ी टक्कर देती दिखी। पहले सेट में 25-18 से जेके कॉन्वेन्ट ने जीत प्राप्त की, लेकिन तीन सेटों में पायनियर के खिलाड़ियों ने लीड बनाए रखी। मसलन, दूसरे सेट में 27-25, तीसरे सेट में 25-21 और चौथे सेट में 25-23 से पायनियर की टीम विजेता रही। पायानियर एकेडमी के कप्तान गगनदीप टम्टा को बेस्ट अटेकर ऑफ द टूर्नामेंट, जबकि जेके कॉन्वेन्ट स्कूल के प्लेयर करन को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी, मेडल्स और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पाया
बतौर मुख्य अतिथि डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह बोले, खिलाडी मन से खेलें। खेलों में युवाओं का जोश, जुनून और जज्बा बरकरार रहना चाहिए। अंततः आपकी लगन आपकी मेधा को मेडल्स में परिवर्तित कर देती है। इस मौके पर अतिथि के रूप में फाइन आर्ट्स के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव के संग-संग फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। पायनियर की ओर से गननदीप टम्टा ने कप्तान और श्री मोहित पंवार ने बतौर कोच की भूमिका निभाई, जबकि जेके की ओर से बतौर कप्तान अंकित कंबोज और कोच राजेश चौहान ने भूमिका निभाई। रेफरी की भूमिका श्री विशाल सिंह और श्री प्रशान्त पाण्डेय ने निभाई, जबकि मो. जीशान और श्री अशेष चौहान बतौर स्कोरर शामिल रहे। उल्लेखनीय है, चार दिनी टीएमयू वॉलीबाल इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ 06 नवंबर को हुआ था। चैंपियनशिप में ट्राफी के खातिर इंटर कॉलेजों की 16 टीमों ने खूब पसीना बहाया। इस मौके पर फैकल्टीज़ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, श्री तौहिद अख्तर, श्री उनमेश उथासैनी, श्री यशचन्द्र गंगवार, श्री मुकेश कुमार के संग-संग कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे।