जौनपुर के जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई मचा हड़कंप

Jaunpur District Magistrate took major action, created panic

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जौनपुर : जौनपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के द्वारा कार्यालय एनएचएआई का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गहनता से पत्रावलियों और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई द्वारा भुगतान संबंधी पत्रवालियां संदिग्ध पाई गई जिसपर उन्होंने इन पत्रवालियों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया कानूनगो संतोष तिवारी , कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु और क्लर्क अनिल यादव और बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक राहुल सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गयी है। जिसपर कानूनगो संतोष कुमार तिवारी को कलेक्ट्रेट से संबद्ध करने और कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु और अनिल यादव की सेवा समाप्त करने के निर्देश तथा राहुल सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को दिए गए।